बोकारो, प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ व भारतीय संगीत कला अकादमी बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 2डी स्थित कलाकेंद्र में शनिवार की शाम झारखंड संगीत समारोह-2025 का आयोजन हुआ. झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में सभागार संगीत प्रेमियों से भरा रहा. शुरुआत भारतीय संगीत कला अकादमी के छात्र केशव नंदन, अपूर्व सिंह, यश मिश्र, अक्षिता वत्स, हर्षित झा व अर्णव पाल के समूह तबला वादन से हुई. प्रस्तुति में हार्मोनियम पर लहरा श्रुति रंजन व अमित सरकार ने दिया.
इससे पहले उद्घाटन विशिष्ट अतिथि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, क्षेत्रीय शाखा, रांची के क्षेत्रीय निदेशक डॉ कुमार संजय झा व वरिष्ठ परामर्शदाता और कैंसर रोग विभाग प्रमुख, मेडिकेंट अस्पताल, बोकारो डॉ टीएम सिंह, प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ के सचिव सजल कौसर, कार्यक्रम संयोजक व भारतीय संगीत कला अकादमी, बोकारो के सचिव डॉ राकेश रंजन, संरक्षक अशोक कुमार सिंह, कवि व गायक अरुण पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.डॉ समीरा का कथक व पीयू मुखर्जी का गायन रहा आकर्षण का केंद्र
ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायिका पीयू मुखर्जी कोलकाता ने गायन प्रस्तुत कर समां बांध दिया. इन्होंने राग यमन में बड़ा ख्याल जो एकताल में निबद्ध था और मध्यलय जो तीन ताल व द्रुत एकताल में निबद्ध था, प्रस्तुत किया. राग माझ खमाज में ठुमरी व राग पीलू में दादरा सुनाया. आकर्षण रहा चंडीगढ़ से आईं वरिष्ठ कथक नृत्यांगना डॉ समीरा कौसर का कथक नृत्य. उन्होंने की प्रस्तुति से दिल जीत लिया. आध्यात्मिक प्रस्तुति कृष्ण वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी.बोकारो के अलावा धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर व रांची से भी आये लोग
बोकारो के अलावा धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर व रांची से भी संगीत प्रेमी आये थे. संगीतज्ञ कृष्ण मोहन पाठक-रांची, अवनींद्र कुमार सिंह-रांची, मधुरेश कुमार वर्मा-धनबाद, डॉ डीके झा, बेरमो के संगीतज्ञ तापस सेन गुप्ता सहित बोकारो के वरिष्ठ संगीतज्ञ पं बच्चन महाराज, नरेश कुमार सिन्हा, धनंजय चक्रवर्ती, अंकिता चक्रवर्ती, शांतनु सेन गुप्ता, अर्चना, रंजू सिंह, डॉ डीके झा, प्रसून कुमार झा, अरुप रक्षित, अमरजी सिन्हा, मंजरी श्रीवास्तव, पूनम सिंह, शारदा झा, अरुण कुमार, रुपक झा आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

