बोकारो, चास-बोकारो में रंग-पिचकारी से बाजारों में खूब रौनक नजर आने लगी है. होली के नजदीक आते ही हर तरफ रंगों का उल्लास बिखरा हुआ है. फगुआ गीतों का स्वर सबका मन मोह रहा है. हर कोई झूमने को विवश है. बाजारों में सजी पिचकरिया रंग बरसने को आतुर है. इसके लिए ग्राहक भी खरीदारी कर रहे हैं, तो दुकानदारों के चेहरे खिल रहे हैं. तरह-तरह के रंग-गुलाल-पिचकारियों से लेकर होली में इस्तेमाल किये जाने वाले तमाम सामानों की बाजारों में भरमार है.
सिटी सेंटर सेक्टर चार के एक दुकानदार ने बताया कि इस बार भी पिट्ठू बंदूक से लेकर डोरेमोन वाटर टैंक वैरायटी की पिचकरियां उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि बच्चे इन्हें अपने स्कूल बैग की तरह कमर में बांध लेते हैं. भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल, बांसुरी, पुष्पा फिल्म वाली कुल्हाड़ी पिचकारी व अन्य डिजाइन वाली पिचकारी भी लोग खरीद रहे हैं.इसके अलावा, गुलाल फायरो गन भी इस बार बाजार में आयी है, जिसे फायर करने पर बंदूक से गुलाल निकलता है. इस उत्पाद की कीमत 200 रुपये से लेकर 600 रुपये तक है. इसके अलावा, बैलून शूटर भी बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुका है, जिसकी कीमत लगभग 350 रुपये है. बाजार में पिचकारियों की कीमत 50 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है.हर्बल रंगों व गुलाल की हो रही बिक्री
शहरवासी अब स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग हो गये हैं, जिसके कारण केमिकल रंगों की बजाय हर्बल रंगों और गुलाल की खरीदारी में वृद्धि हो रही है. हर्बल रंग और गुलाल विभिन्न कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिनकी कीमत 20 रुपये से लेकर 100 रुपये (प्रति 100 ग्राम) तक है. ब्रांडेड गुलाल की कीमत 200 रुपये से लेकर 800 रुपये प्रति पैक तक है, जबकि अबीर 250 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रति पैक में उपलब्ध है. पांच रंगों के सेट वाले हर्बल गुलाल की कीमत 150 रुपये से शुरू हो रही है.कपड़ों का भी बाजार गुलजार
होली को लेकर विभिन्न स्थानों में कपड़ों का भी बाजार गुलजार हो गया है. रंग बिरंगे कपड़े सहित कई डिजाइनों में हर तबके के लोगों के जेब अनुसार परिधान भी उपलब्ध है. सिटी सेंटर सेक्टर- मार्केट, दुंदीबाद बाजार, चास मार्केट सहित अन्य स्थानों पर कुर्ता-पैजामा, धोती, साड़ी, कुर्ती, सूट, सलवार के अलावा बच्चों के रंग-बिरंगे सूट बिक रहे हैं. व्यवसायियों को उम्मीद हैं कि इस बार होली का महापर्व में बेहतर कारोबार होगा. किसी को होली के लिए पैंट-शर्ट चाहिए तो किसी को कुर्ता-पैजामा युवा वर्ग कपड़ों की खरीदारी कर टेलर को सिलने के लिए दे रहे हैं. रेडीमेड दुकानदार बताते हैं कि कॉटन सफेद कुर्ता-पायजामा 500 से 900 रुपये, रंगीन में 1000 से 1500 रुपये व बुटीदार कढ़ाई वाले कुर्ता-पैजामा 2000 से 2500 रुपये तक उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए 500 से 1800 रुपये तक के कपड़े मौजूद हैं. वहीं होली पर्व पर महिलाओं के लिए 800 से 5000 रुपये तक की साड़ियां मंगाई गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है