कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित शिवालय में भोक्ता पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाएगा. पर्व को सफल बनाने के लिए मंगलवार को ग्रामीण विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रकाश महतो ने की. बताया गया कि मंजूरा में पुरखों के समय से यह पर्व मनाया जा रहा है. इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है. मौके पर शिवभक्त और क्षेत्र के ग्रामीण मेला का आनंद भी ले सकेंगे.
ग्रामीण इलाकों में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है पर्व
श्री महतो ने बताया कि इस वर्ष भोक्ता झूला के साथ-साथ महिला छऊ नृत्य का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र होगा. श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्णय लिया गया. श्री महतो ने कहा कि भोक्ता पर्व झारखंड में मनाया जाने वाला एक लोकपर्व है, जो भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति से जुड़ा है. इसे झारखंड के ग्रामीण इलाकों में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल व ओडिशा में भी इसे मनाने का प्रचलन है. कुछ जगहों पर इसे मंडा पर्व, विशु पर्व, चड़क पर्व, शिव पूजा आदि नामों से भी जाना जाता है. चड़क पूजा के बाद हरि-कीर्तन के सफल आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
ये थे मौजूद,
बैठक में सचिव अमन रंजन एवं कोषाध्यक्ष अमित प्रसाद महतो सहित देवेंद्र नाथ महतो, बासुदेव प्रजापति, शिशुपाल महतो, मंटू राम तुरी, गोपाल कृष्ण महतो, जयंत जायसवाल, संजय कुमार प्रजापति, विनोद महतो, सीता राम भगत, विवेक मिश्रा, पुशू घासी, विनोद कुमार प्रजापति, सरोज महतो, रघु प्रजापति, संतोष ठाकुर, दिलीप प्रजापति, गुड्डू पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है