बोकारो, बोकारो डीसी विजया जाधव ने सोमवार को गोपनीय कार्यालय परिसर में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. डीसी श्रीमती जाधव ने डॉ आंबेडकर के दिखाएं मार्ग पर चलने व उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही. इस दौरान उपस्थित अन्य अधिकारियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.
मौके पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एलआरडीसी चास प्रभास दत्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रामप्रवेश राम, चास बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार, चास सीओ दिवाकर दुबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीडीएमओ शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी मानिकचंद प्रजापति व अन्य मौजूद थे.बीएसएल अधिकारियों ने डॉ आंबेडकर को किया नमन
भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बीएसएल ने बाबा साहेब को नमन किया. अधिकारियों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर बीएसएल कार्यकारी निदेशक प्रभारी चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, संचार प्रमुख मणिकांत धान, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शिप्रा हेंब्रम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है