Bokaro News : वर्ष 2026 में बोकारो स्टील प्लांट में ₹20,000 करोड़ का होगा निवेश

Bokaro News : केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बोकारो में जनवरी-2025 में थी घोषणा, निवेश के बाद प्लांट की क्षमता 5.25 एमटीपीए से बढ़कर 7.55 एमटीपीए होगी.
सुनील तिवारी, बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) कर्मियों के साथ बोकारोवासियों के लिये खुशखबरी है. वर्ष 2026 में बोकारो स्टील प्लांट में ₹20,000 करोड़ का निवेश होगा. प्रथम चरण की मंजूरी मिलने के बाद जनवरी-2025 में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीएसएल का दौरा किया था, जहां उन्होंने इस महत्वाकांक्षी विस्तार योजना की औपचारिक घोषणा की थी. पिछले दिनों बोकारो दौरा पर आये केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने कहा था कि निवेश की प्रक्रिया चल रही है. निवेश के बाद बीएसएल की क्षमता 5.25 एमटीपीए से बढ़कर 7.55 एमटीपीए होगी.
2500 से ज्यादा प्रत्यक्ष व 10000 से ज्यादा अप्रत्यक्ष रोजगार होगा सृजित
उल्लेखनीय है कि बीएसएल की क्षमता बढ़ाकर 7.55 एमटीपीए करने के लिए लगभग ₹20,000 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. इस विस्तार योजना से 2500 से ज्यादा प्रत्यक्ष व लगभग 10000 से ज्यादा अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है. बीएसएल के विस्तारीकरण योजना में एक नये 4500 क्यूबिक मीटर का ब्लास्ट फर्नेस, एक थिन स्लैब कास्टिंग व डायरेक्ट रोलिंग सुविधा, एक कैल्सीनिंग प्लांट, एक स्टैम्प-चार्ज कोक ओवन बैटरी और एक सिंटर प्लांट विस्तार के साथ बड़े पैमाने पर ओवरहाल भी शामिल है. इससे प्लांट की उत्पादन-उत्पादकता बढ़ेगी.
संयंत्र को मिलेगी मजबूती, आसपास के क्षेत्र की होगी आर्थिक वृद्धि
वृहद स्तर के पूंजी व तकनीकी प्रगति के निवेश से ना केवल बोकारो इस्पात संयंत्र को मजबूती मिलेगी, बल्कि आसपास के पूरे क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. झारखंड के प्रमुख उद्योगों में बीएसएल की अग्रणी भूमिका है. इसलिए इसका विस्तार बोकारो के साथ झारखंड के लिए भी जरूरी है. बीएसएल से हीं बोकारो की पहचान है. इसलिए विस्तार हर हाल में जरूरी है. बोकारो प्लाॅट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा व भाजपा झारखंड कार्यसमिति के सदस्य कुमार अमित ने कहा कि बीएसएल में निवेश से बोकारो की तस्वीर बदलेगी.निदेशक प्रभारी ने नयी ऊंचाई छूने का संकल्प लेने का कर्मियों से किया आह्वान
बता दें कि बीएसएल के नये निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने 24 दिसंबर 2025 को पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने नव वर्ष के अपने संदेश में कर्मियों से नये साल में नयी ऊंचाई को छूने का संकल्प लेने का आह्वान किया है. एक अनुभवी टेक्नोक्रेट व दक्ष प्रशासक के रूप में श्री रंजन सेल में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ तकनीकी विशेषज्ञता व प्रबंधकीय दक्षता का उत्कृष्ट संयोजन हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




