19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: जिले में बनाये गये 1581 मतदान केंद्र, तैयारी पूरी : डीइओ

बोकारो जिले के चारों विधानसभा के चुनाव 20 नंवबर को, आचार संहिता लागू, कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में बनाया गया वज्रगृह व मतगणना केंद्र

बोकारो, बोकारो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र (गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी) में दूसरे चरण में BOKARO NEWS: 20 नवंबर को चुनाव होगा. 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम के नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे. वज्रगृह व मतगणना केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास बनाया गया है. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आदर्श आचार संहिता 15 अक्तूबर से प्रभावी हो गयी है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले के 1487103 मतदाता (765024 पुरुष व 722046 महिला) मतदान में हिस्सा लेंगे. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 33 है. ये जानकारी कैंप दो स्थित जिला समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी. डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि जिले में चुनाव कराने के लिए 1581 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए 828 मतदान भवन की व्यवस्था की गयी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही कंट्रोल रूम व कंपोजिट कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है. जो सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक चालू रहेगा. निर्वाचन कार्य के सफल संचालन के लिए 204 सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये.

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की अपील

वहीं विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार शाम डीसी ने आर्म बैंड का लोकार्पण किया. बैंड में मतदान करने से संबंधित संदेश लिखा था. श्रीमती जाधव ने कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. विशेषकर शहरी क्षेत्रों में. इस दाग को जिलावासियों को मिटाना है. मतदाताओं से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अपील की. डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप (वोटर हेल्पलाइन, सी विजिल, डायल 1950, सक्षम एप, केवाईसी आदि) के संबंध में विस्तार से बताया.

22 अक्तूबर से 23 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया

डीइओ ने बताया कि 22 अक्तूबर को अधिसूचना निर्गत, 29 अक्तूबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 30 अक्तूबर को प्रपत्रों की स्कूटनी की तिथि, एक नवंबर को अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि, 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना होगी. विधानसभा वार निर्वाची पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसमें 34 गोमिया विस के लिए अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, 35 बेरमो विस के लिए एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, 36 बोकारो विस के लिए एसडीओ चास प्रांजल ढाडा, 37 चंदनकियारी विस के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता चास प्रभाष कुमार दत्ता को तैनात किया गया है. नामांकन स्थल का चयन कर लिया गया है. 34 गोमिया विस व 35 बेरमो विस के लिए अनुमंडल कार्यालय बेरमो परिसर व 36 बोकारो विस व 37 चंदनकियारी विस के लिए अनुमंडल कार्यालय चास परिसर को नामांकन स्थल बनाया गया है.

जिले के चारों विधानसभा में कुल 1487103 मतदाता

श्रीमति जाधव ने बताया कि 27 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार बोकारो जिले के गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी चारों विधान सभा में कुल 1487103 मतदाता है. इसमें 765024 पुरुष जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 722046 है. 34 गोमिया विस में 310343 मतदाता है. इसमें पुरुष 158511 व महिला 151831 है. 35 बेरमो विस में 325038 मतदाता है. इसमें पुरुष 165851 व महिला 159186 है. 36 बोकारो विस में 573742 मतदाता है. इसमें पुरुष 298225 व महिला 275487 है. 37 चंदनकियारी विस में 277980 मतदाता है. इसमें पुरुष 142437 व महिला 135542 है. चारों विधानसभा के मतदाता अपने क्षेत्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे.

828 मतदान भवन की व्यवस्था

जिले में बेहतर चुनाव कराने के लिए 1581 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके लिए 828 मतदान भवन की व्यवस्था की गयी है. इसमें 34 गोमिया विस में 341 मतदान केंद्र के लिए 206 मतदान भवन, 35 बेरमो में 355 मतदान केंद्र के लिए 213 मतदान भवन, 36 बोकारो विस में 588 मतदान केंद्र के लिए 204 मतदान भवन व 37 चंदनकियारी विस में 297 मतदान केंद्र के लिए 205 मतदान भवन बनाया गया है. जिले में 15904 नये मतदाताओं का नाम जोडा गया है. इसमें 4937 पुरूष मतदाता व 10964 महिला मतदाता शामिल है.

ये थे मौजूद :

मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, सामग्री कोषांग नोडल मेनका, एसी मो मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, ईवीएम कोषांग नोडल मनोज कुमार, स्वीप कोषांग नोडल शक्ति कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, सहयोगी पदाधिकारी पंकज दूबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें