बोकारो. झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शुक्रवार को बोकारो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा : हेमंत सोरेन ने भोले-भाले ईमानदार और राष्ट्रभक्त आदिवासी समाज को बदनाम किया है. पकड़े जाने के बाद हेमंत सोरेन ईमानदार आदिवासी होने का मुखौटा पहन कर प्रदेश जनता को भ्रमित करना चाहते हैं. उनसे जुड़े भ्रष्टाचार वाली लिस्ट में कोई दूसरे आदिवासी का नाम नहीं है. श्री वाजपेयी ने कहा कि हेमंत सोरेन अब प्रदेश की जनता को बरगला नहीं सकते, क्योंकि उनके भ्रष्टाचार की सीरीज का खुलासा हो गया है. एक सवाल के जवाब में श्री वाजपेयी ने कहा : भाजपा झारखंड की सभी 14 सीटें जीतेगी. भाजपा के पास एक करिश्माई नेतृत्व के साथ कार्यकर्ताओं की टीम है. वोट की लड़ाई बूथ पर लड़ी जायेगी. मोदी सरकार में निर्धारित समय में कोई भी योजना पूरी की जाती है. शिलान्यास और लोकार्पण का समय निर्धारित है. एक अन्य सवाल के जवाब में श्री वाजपेयी ने कहा : इवीएम पर ठीकरा फोड़ना अब नहीं चलेगा. चुनाव आयोगद्वारा जो व्यवस्था दी गयी है, चुनाव उसी के तहत कराये जायेंगे. मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय, धनबाद लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, सह संयोजक रोहित लाल सिंह, मुकेश राय, संजय त्यागी आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
झारखंड में भाजपा 14 में 14 सीटें जीतेगी : वाजपेयी
झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बोकारो में पत्रकारों से की बातचीत
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
