कथारा, बीबीएमकेयू धनबाद के अंगीभूत इकाई केबी कॉलेज बेरमो में दो दिवसीय छठा अंतर महाविद्यालय वालीबॉल टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हुआ. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में पीके मेमोरियल कॉलेज धनबाद विजेता व केबी कॉलेज बेरमो उप विजेता बना. महिला वर्ग में बीडीए कॉलेज पिछरी विजेता व गुरुनानक कॉलेज धनबाद उप विजेता रहा. विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति ने ट्रॉफी दी. उन्होंने कहा कि खेल में हार का अनुभव ही सच्ची जीत की पहचान तय करता है. प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना की सीख मिलती है. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, खेल पदाधिकारी डॉ साजन भारती आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन डॉ अरुण रंजन व डाॅ नीला पूर्णिमा तिर्की ने किया. मैच के दौरान कमेंट्री डॉ अलीशा वंदना लकड़ा व डाॅ वासुदेव प्रजापति ने किया. समापन सत्र के मुख्य अतिथि कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति रहे. इस अवसर पर उन्हें प्राचार्य प्रो. लक्ष्मी नारायण राय द्वारा मोमेंटो व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

