30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : होल्डिंग टैक्स के एक दर्जन बकायेदारों का बैंक खाता फ्रीज

89 बकायेदारों से 30 लाख रुपये वसूली करेगी फुसरो नप

Bokaro News : 89 बकायेदारों से 30 लाख रुपये वसूली करेगी फुसरो नपBokaro News :फुसरो नगर परिषद के प्रशासक राजीव रंजन ने होल्डिंग ट्रैक्स के 89 बकायेदारों का खाता फ्रीज करने के लिए 11 फरवरी को आदेश पत्र निकालकर सभी बैंकों को निर्देश दिया गया था. इसमें एक दर्जन बकायेदारों का खाता गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया फुसरो शाखा ने फ्रीज कर दिया है. हालांकि तक होल्डिंग टैक्स के बकाया राशि की वसूली नहीं की जा सकी है. जबकि नगर परिषद से आदेश पत्र निकालने के बाद भी अन्य बैंकों ने अब तक बकायेदारों का खाता फ्रीज नहीं किया है. फुसरो नप के होल्डिंग टैक्स के सबसे अधिक राशि के बकायेदारों में श्यामसुंदर प्रसाद का तीन लाख, आशा सिंह का दो लाख, नागेश्वर सिंह पर डेढ़ लाख रुपये बकाया है.

विदित हो कि फुसरो नगर परिषद ने क्षेत्र की लगभग दस बैंक शाखाओं को पत्र के माध्यम से खाता फ्रीज करने का निर्देश जारी किया है. बैंकों को बकायेदारों के नाम, आधार संख्या और मोबाइल नंबर के साथ अन्य जानकारी दी गयी है. बीते 16 दिसंबर 2024 को फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने आम सूचना के माध्यम से बकायेदारों को होल्डिंग टैक्स का भुगतान नगर परिषद द्वारा प्राधिकृत एजेंसी रितिका प्राइवेट लिमिटेड में जमा करने का निर्देश दिया था, लेकिन बकायेदारों द्वारा टैक्स की राशि नहीं जमा करने के कारण खाता फ्रीज करते हुए राशि वसूली की प्रक्रिया की जा रही है. फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि जो लोग कार्यालय में राशि जमा करेंगे उनके खाता को अनफ्रीज कर दिया जायेगा. जो राशि जमा नहीं करेंगे उनका खाता फ्रीज कर होल्डिंग टैक्स की राशि वसूली जायेगी.

बोले निगम के प्रशासक :

फुसरो नप के प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि होल्डिंग टैक्स के 89 बकायेदारों के खाता फ्रीज करने के लिए बैंकों को आदेश पत्र लगभग एक माह पहले भेजा गया था. इसमें बैंक ऑफ इंडिया फुसरो शाखा ने एक दर्जन बकायेदारों के खाता को फ्रीज किया है. अन्य बैंक जो अब तक बकायेदारों के खाता को फ्रीज नहीं किये हैं, उन बैंकों के वरीय अधिकारियों से बात की जायेगी. साथ ही फिर से एक कड़ा नोटिस बैंकों को खाता फ्रीज करने के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें