फुसरो. फुसरो नगर परिषद की ओर से संचालित योजना स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के तहत झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज फुसरो में बुधवार को शिक्षिकाओं व छात्राओं के लिए जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. सिटी मैनेजर अजमल हुसैन ने बताया कि विभागीय निर्देश पर फुसरो को स्वच्छ व स्वस्थ शहर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों से अनुरोध है कि बाहर खुले में कचरा नहीं फेंके. भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 की शुरुआत हो चुकी है. फुसरो नगर परिषद के लोग इस सर्वेक्षण में भाग लेकर अपना फिडबैक सरकार को दें. स्वच्छता सर्वेक्षण में फुसरो नप हमेशा बेहतर करते आया है. मौके पर प्रोफेसर दीपा कुमारी, प्रो विजया कुमारी, कनीय अभियंता हितेश कुमार, सीएलटीसी मनीषा कुजूर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है