महुआटांड़. टीटीपीएस प्रबंधन की ओर से ललपनिया स्थित आंबेडकर चौक में समारोह का आयोजन किया गया. एमडी अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब देश की महान विभूतियों में से एक थे. इनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर वरीय इएसइ धर्मेंद्र कुमार, आशीष कुमार शर्मा, धीरेंद्र प्रसाद, प्रदीप डुंगडुंग, विजय टोपनो, वीरेंद्र कुमार, विजय चौधरी, सुरेश राम, संजय यादव, जगा राम, सुखदेव महतो, सीआइएसएफ की इंस्पेक्टर राजलक्ष्मी वर्मा सहित ईश्वर राम, गंगा ओडैया सहित अन्य लोग थे.
बड़कीपुन्नू के रविदास टोला में धूमधाम से आंबेडकर जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कहा कि बाबा साहेब ने हर वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार दिलाया. वे एक महान राजनीतिज्ञ के साथ साथ कानूनविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे. मौके पर पूर्व मुखिया संजय कुमार, पंसस निमाय सिंह, गणेश रविदास, कैलाश महतो, कुलदीप शर्मा, अनिल हांसदा आदि थे.आंबेडकर बुद्धा सोसाइटी ने कई जगह किये कार्यक्रम
कथारा.
आंबेडकर बुद्धा सोसाइटी ऑफ इंडिया की केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में कथारा व आसपास के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम किया गया. झिरकी मुख्य सड़क चौक पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ धम्म यात्रा निकाली गयी, जो कथारा चार नंबर पहुंची. आंबेडकर पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यात्रा कथारा मुख्य सड़क होते हुए जीएम क्षेत्रीय ग्राउंड से वापस बोकारो थर्मल पहुंची. इसमें सोसाइटी के साथ सिस्टा के सदस्यों ने भी भाग लिया. मौके पर सोसाइटी के महासचिव रवींद्र कुमार दास, छोटन राम, कलेश्वर रविदास, रमेश कुमार पासवान, अजय रविदास, रामनरेश राम, सुनील राम, कुंवर राम, नागेंद्र राम, राम प्रसाद राम, महेश कुमार दास, शंकर दास, प्रदीप राम, विजय राम आदि थे. सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कथारा चार नंबर आंबेडकर पार्क और कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय के निकट स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, राजू रविदास, यदुनाथ गोप, कृष्ण कुमार, अजित एक्का, ब्रिजू राम, मुर्शिद अंसारी सहित कई थे. सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों, कर्मियों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पीओ वी मोहन बाबू, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, वरीय अभियंता सूर्यभूषण कुमार, विक्रम कुमार, रवि भूषण कुमार, श्रमिक नेता दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, कृष्णा बहादुर, राजू रविदास, सर्वजीत कुमार पांडेय आदि थे. फुसरो़ कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में आयोजित कार्यक्रम का संचालन छात्रा कोमल व आरुषि प्रिया ने किया. शिक्षिका नंदनी कुमारी ने जीवनी पर प्रकाश डाला.प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह ने कहा कि प्रतिभा कभी छुपती नहीं है, चाहे वह किसी भी जाति का क्यों ना हो. मौके पर सचिव धीरज कुमार पांडेय, शिक्षक नित्यानंद मिश्रा, देवाशीष ओझा, दीपक कुमार, शैलेंद्र सिंह, शिवपूजन सोनी, कुमार गौरव, जय गोविंद प्रमाणिक, मंतोष प्रसाद, हृषिकेश तिवारी, प्रदीप कुमार महतो, शैलबाला कुमारी, विभा सिंह, अनिता कुमारी, वीणा कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रीति प्रेरणा सिंह आदि मौजूद थे. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ढोरी में भी बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी मौके पर प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, परमानंद सिंह, ओमशंकर सिंह, रंजू झा, नवल किशोर सिंह, दिवाकर पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है