11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब प्रदर्शन को ले एईआरओ, बीएलओ व सुपरवाइजर नपे, एईआरओ के 15 दिन का वेतन रोका गया

मतदाता सूची का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण की डीइओ ने की समीक्षा, अनुपस्थित बीएलओ व सुपरवाइजरों को होगा शो-कॉज, 75 फीसदी से कम सर्वे करने वाले बीएलओ-सुपरवाइजर का वेतन अगले आदेश तक स्थगित

बोकारो. डीइओ सह डीसी विजया जाधव ने कैंप दो स्थित न्याय सदन सभागार में शुक्रवार को मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की कार्य प्रगति की क्रमवार समीक्षा की. इस दौरान बोकारो व चंदनकियारी विस क्षेत्र के ईआरओ व एइआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद थे. बूथवार प्राप्त फॉर्म 06, 07 व 08 प्राप्त निष्पादन, बीएलओ रजिस्टर, हाउस टू हाउस सर्वे, स्टिकर चस्पा आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की. बीएलओ व सुपरवाइजर द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे संतोषजनक नहीं होने पर डीसी ने नाराजगी जतायी. 75 फीसदी से कम हाउस टू हाउस सर्वे करने वाले सभी बीएलओ व सुपरवाइजर का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया. कार्य की निगरानी नहीं करने को ले संबंधित एइआरओ का वेतन 15 दिनों के लिए रोका गया. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ व सुपरवाइजरों को शो-कॉज करने का निर्देश दिया.

दायित्व से कराये गये अवगत :

डीसी विजया जाधव ने कहा : एसएसआर 2024 के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित हो गया है. मतदाता सूची में मानवीय भूल से हुई त्रुटि 26 अगस्त तक सुधारी जा सकती है. इसी वर्ष विस चुनाव प्रस्तावित है. इसीलिए उन्होंने गंभीरता से दायित्वों का निष्पादन करने को कहा है. डीएमटी प्रभाष दत्ता ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को दायित्व व निर्वाचन कार्य में भूमिका से अवगत कराया.

इनकी थी मौजूदगी :

मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, डीटीओ वंदना शेजवलकर, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, सीओ चंदनकियारी रवि आनंद, सीओ चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें