16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : फुसरो नप चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय नामांकन केंद्र बनाया गया है.

फुसरो नगर परिषद चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय नामांकन केंद्र बनाया गया है. अध्यक्ष पद व वार्ड पार्षद के प्रत्याशी यहां नामांकन प्रपत्र जमा करेंगा. नामांकन को लेकर आरओ व एआरओ की भी नियुक्ति कर दी गयी है. अध्यक्ष पद के लिए आरओ बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ व एआरओ कार्यपालक दंडाधिकारी बेरमो कुमार कनिष्ठ बनाये गये हैं. पार्षदों के लिए वार्ड एक से सात तक के आरओ बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार व एआरओ सहायक अभियंता तेनुघाट बांध प्रमंडल बिनोद प्रसाद, वार्ड आठ से 14 तक के आरओ बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह व एआरओ सहायक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट प्रमोद कुमार सिंह, वार्ड 15 से 21 के आरओ जरीडीह सीओ प्रणय ऋतुराज व एआरओ सहायक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट मनोज कुमार बेदिया, वार्ड 22 से 28 के आरओ चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर महतो व एआरओ सहायक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट निरंजन हांसदा होंगे. बेरमो बीडीओ ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. विखंडीकरण के बाद मतदाता सूची जिला भेज दी गयी है. बूथों का एएमएफ किया जा रहा है. कोषांगों का गठन भी किया गया है. पुरुष वोटर हैं 33,919 और महिलाएं 32,568 : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 66,487 वोटर हैं. इसमें पुरुष 33,919 व महिलाएं 32,568 हैं.

वार्डों के सीमांकन में नहीं किया गया है बदलाव

फुसरो नप चुनाव में इस बार भी वर्ष 2018 में हुए चुनाव की तरह वार्डों का सीमांकन रहेगा. वार्डों के सीमांकन में किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया है. वार्ड संख्या एक में बेरमो सीम, अनुग्रह नगर, रामनगर पश्चिम भाग, वार्ड दो में रामनगर पूर्वी भाग, करगली धौड़ा नंबर तीन, जवाहरनगर, पुराना कारो, बंदुकबेड़ा, वार्ड तीन में जवाहरनगर, कारो बस्ती पूर्वी भाग, न्यू कारो, वार्ड चार में फिल्ड क्वायरी, माइनस क्वार्टर डपिंग के नीचे, बिरसा नगर, रांची धौडा, वार्ड पांच में 1 बी टाइप क्वार्टर, 1 ए टाइप क्वार्टर, वार्ड छह में अमलो बस्ती, ताराबेड़ा, राजेंद्र कॉलोनी, एमक्यू टाइप क्वार्टर 1 से 292 तक, पुराना माइनस क्वार्टर सुभाषनगर, वार्ड सात में सेंट्रल कॉलोनी, झारखंड कॉलोनी, शिमला कॉलोनी, अम्बे कॉलोनी, मकोली मोड़, सेंट्रल कॉलोनी, वार्ड आठ में नीचे धौड़ा, उपर धौड़ा, वार्ड नौ में कारीपानी कॉलोनी, नवधा धौड़ा, कारीपानी बस्ती, वार्ड दस में शारदा कॉलोनी ढोरी, सेंट्रल कॉलोनी ढोरी, वार्ड 11 में ढाको बस्ती, सिंहनगर, तीन नंबर धौड़ा, रेलवे कॉलोनी फुसरो, ढोरी चेक पोस्ट, वार्ड 12 में फुसरो मेन रोड, पांच नंबर धौड़ा, ढोरी पेच, नोनिया पट्टी पूर्वी भाग, खटाल, वार्ड 13 में ढोरी स्टाफ क्वार्टर, वार्ड 14 में करगली बाजार, डबल स्टोरी करगली, करगली बाजार, वार्ड 15 में करगली बाजार, रेलवे कॉलोनी, पोस्ट आॅफिस कॉलोनी करगली, वार्ड 16 में रिवर साइड करगली, रेस्ट हाउस कॉलोनी, घुटियाटांड़ कॉलोनी, सीनियर क्वार्टर करगली, मुंडा पट्टी, रिजनल हॉस्पिटल कॉलोनी, वार्ड 17 में कदमाडीह, घुटियाटांड़ बस्ती, वार्ड 18 में सिंगारबेड़ा, बालू बैंकर कॉलोनी, रेहवाघाट, बड़कीटांड़, वार्ड 19 में अम्बेडकर कॉलोनी, राजानगर, पुराना बीडीओ आॅफिस, जीएम कॉलोनी, वार्ड 20 में ढोरी बस्ती सौतारडीह, पीपरा तालाब एरिया, कोचाकुल्ही, राजाबंगला, वार्ड 21 में पुराना बीडीओ आॅफिस दक्षिण भाग, रानीबाग, नोनिया पट्टी पश्चिम भाग, रहीमगंज, वार्ड 22 में बाटागली, मेन रोड फुसरो, शास्त्री नगर पश्चिम भाग फुसरो, वार्ड 23 में ब्लॉक कॉलोनी, नया रोड दक्षिण तरफ, शास्त्री नगर, वार्ड 24 में पटेलनगर पूर्वी भाग, तुरीटोला, भेड़मुक्का, तिलक नगर, मधुकनारी, वार्ड 25 में राजाबेड़ा, नया रोड दक्षिण का पूर्वी, वार्ड 26 में बैंक मोड़ फुसरो, गोरांगो कॉलोनी दक्षिण भाग, नया रोड दक्षिण भाग, शांतिनगर, वार्ड 27 में पुराना रेलवे गेट मोहल्ला, गोरांगो कॉलोनी उत्तर भाग, सिंहनगर दक्षिण भाग, वार्ड 28 में कल्याणी, राजेंद्र कॉलोनी, खास ढोरी, कोडिया पट्टी, दामोदर नगर के क्षेत्र आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel