गोमिया : लुगू पहाड़ की तलहटी में पिंडरा गांव के समीप से कुख्यात नक्सली महेंद्र मांझी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 315 बोर की एक राइफल, एक नग मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस तथा 303 राइफल का पांच कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार नक्सली गोमिया, महुआटांड़ व चतरोचटी थाना क्षेत्र में कई नक्सली वारदातों में संलिप्त रहा है और भाकपा माओवादी संगठन के झुमरा क्षेत्र के जोनल कमांडर संतोष महतो के दस्ते का सदस्य है. सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट अखिलेश सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को चलाये गये सर्च अभियान के दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई.
Advertisement
झुमरा में हार्डकोर नक्सली महेंद्र मांझी गिरफ्तार
गोमिया : लुगू पहाड़ की तलहटी में पिंडरा गांव के समीप से कुख्यात नक्सली महेंद्र मांझी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 315 बोर की एक राइफल, एक नग मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस तथा 303 राइफल का पांच कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार नक्सली गोमिया, महुआटांड़ व चतरोचटी थाना क्षेत्र में कई नक्सली वारदातों […]
कई नक्सली घटनाओं में रहा है शामिल: सीआरपीएफ स्वांग कैंप में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बेरमो एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने बताया कि महेंद्र मांझी काशीटांड़ गांव का निवासी है तथा 2006 में महुआटांड़ थाना क्षेत्र में हुई नक्सली घटना का अभियुक्त है. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है.
झुमरा में…
जेल से छुटने के बाद वह पुन: संतोष महतो के दस्ता में शामिल हो गया. बराबर नक्सली घटना में भी वह शामिल था. छह अक्तूबर 2016 को धनबाद रेल मंडल अतंर्गत डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के समीप दो जगह रेल पटरी उड़ाने व रेल इजंन में आग लगाने की घटना में भी शामिल था. चतरोचटी थाना क्षेत्र में पथ निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को जलाने व मुंशी की पिटाई की घटना में भी उसका हाथ था. मौके पर सीआरपीएफ 26 बटालियन में 2 वाइसी कमांडेंट अनिल शेखावत के अलावा चतरोचटी थाना प्रभारी हरियोंध करमाली उपस्थित थे.
आइडी प्लांट करने व विस्फोट करने में है माहिर
: सहायक कमांडेट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि महेंद्र मांझी मिनटों में आइडी को प्लांट करने व उसे विस्फोट करने मे वह माहिर है. अभियान एएसपी संजय कुमार ने कहा कि झुमरा क्षेत्र में क्षेत्र के कुख्यात नक्सली मिथिलेश सिंह, संतोष महतो आदि के दस्ता में 41 हथियार बंद नक्सली थे. इसमें से 12 पकड़े गये हैं व कई मारे गये है. बचे 29 में कई क्षेत्र छोड़ कर चले गये हैं. फिलहाल 11 नक्सली दस्ता में शामिल हैं.
राइफल, मैगजीन व जिंदा कारतूस बरामद
डुमरी विहार में रेल पटरी उड़ाने व इंजन में आग लगाने में था शामिल
जोनल कमांडर संतोष महतो के दस्ते का है सदस्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement