बोकारो, झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव व समाजसेवी मनीषा सिंह गुरुवार को कैंप दो स्थित बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय पहुंचे. अधिवक्ताओं से मुलाकात की. श्री गौरव को संघ अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी व महासचिव दिनेश प्रसाद शर्मा हस्ताक्षरित अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा. इसमें सोलर पावर प्लेट, फाइबर ब्लॉक, दो सेट कंप्यूटर व 10 पीस सीलिंग पंखा की मांग की गयी है. अधिवक्ताओं ने श्री गौरव को बताया कि संघ को सरकार या किसी संबंधित संस्था से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिलती है. संघ स्वयं के सीमित आय से अपने कर्मचारियों व सदस्यों के सुविधा के मद में खर्च करता है. संघ में अभी तक सोलर पॉवर प्लेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. बिजली की बचत व नवीकरणीय उर्जा का प्रोत्साहन देने के लिए संघ परिसर को पूर्ण रूप से सोलर से संचालित करने के लिए लगभग 100 केवीए की क्षमता वाले सोलर प्लेट की जरूरत है. परिसर में निःशुल्क या सरकारी योजना के तहत सभी सामग्री उपलब्ध कराया जाये. श्री गौरव ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. मौके पर दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

