30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोकारो के 1100 प्लॉटधारी न्यायालय का चक्कर काटने को हैं विवश, बीएसएल पर लगा रहे शोषण का आरोप

बोकारो स्टील सिटी झारखंड का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है. लेकिन, कुछ वर्षों में इस शहर की सामान्य नागरिक सुविधाओं ने भी दम तोड़ दिया है. प्लॉट होल्डर्स, जो एक सपना लेकर बोकारो आये थे. आज बोकारो स्टील प्लांट के शोषण का शिकार हो रहे हैं. न्यायालय का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. जानिए क्या है वजह..

सुनील तिवारी, बोकारो

Bokaro News: बोकारो स्टील सिटी झारखंड का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है. लेकिन, कुछ वर्षों में इस शहर की सामान्य नागरिक सुविधाओं ने भी दम तोड़ दिया है. बड़े पैमाने पर अतिक्रमण, जर्जर क्वार्टर, अंधेरे में डूबी व टूटी-फूटी सड़कें, खुली सीवरेज लाईन, बंद पड़े विरान स्कूल, विरान कम्यूनिटी सेंटर, शहर का एकमात्र कला केंद्र बंद, घटती मजदूरों की संख्या, खाली क्वार्टर व उसमें अपराधियों का कब्जा आज इस शहर की पहचान बन गयी है. प्लॉट होल्डर्स, जो एक सपना लेकर बोकारो आये थे. आज बोकारो स्टील प्लांट के शोषण का शिकार हो रहे हैं. न्यायालय का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. बोकारो प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसएल पर शोषण का आरोप लगाया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विवश्वकर्मा ने बीएसएल के अधिशासी निदेशक-पीएंडए को इस संबंध में पत्र लिखा है.

पूजा के माहौल में बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाने की मांग

श्री विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन औद्योगिक विकास की जगह जमीन के लीज-लाइसेंस के कारोबार पर अपना ध्यान केंद्रित किये हुए है. इसके कारण समस्याओं ने जटिल रूप ले लिया है. नगर प्रशासन द्वारा बकाया भुगतान को लेकर सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट के प्लॉट होल्डर्स का बिजली काटने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जबकि सामने दुर्गा पूजा है. इस पूजा के माहौल में बिजली कनेक्सन काटने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगना चाहिये. लीज नवीकरण के मामले पर रांची उच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार किया जाय. नीति को सर्वसाधारण प्लॉट होल्डर्स के हितों की भी रक्षा हो सके ऐसी बनायी जाय. सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट में अतिक्रमण पर रोक लगाया जाय. सिटी सेंटर, सेक्टर मार्केट व सेक्टर 9 सेक्टर मार्केट जहां पर सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हुआ है, उसको पूरा किया जाए.

मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल का कड़ाई से पालन कराये प्रबंधन

श्री विश्वकर्मा ने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि कचड़ा निस्तारण शुल्क पर रोक लगाया जाय. साथ ही कचड़ा निस्तारण शुल्क में मनमाना वृद्धि को वापस लिया जाय. सिटी सेंटर में डेंगू के रोक थाम के लिए दवा का छिड़काव किया जाय. अस्पताल /डायग्नोस्टिक सेंटरों के मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल का कड़ाई से पालन कराया जाय. इसके कारण संक्रमण फैल रहा है. सिटी सेंटर का बिजली का फीडर अलग किया जाय. सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट में बिजली मीटर आवासीय व व्यावसायिक को अलग किया जाय. सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट में पेयजल की आपूर्ति दो टाइम किया जाय. पानी पर पेनाल्टी का काला कानून वापस लिया जाय. सेक्टर के अंदर क्वार्टर में चल रहे हॉस्टल व दुकान को बंद कराया जाय. सेक्टर में शटर वाली स्थाई दुकान जो लीज की तरह आवंटित जमीन का उपयोग सालो से कर रहे हैं, को तुरंत हटाया जाए.

प्लॉट होल्डर्स की ये है मांग

– लाइसेंस वाली गुमटियों को सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट से हटाया जाय

– सिटी सेंटर में मदर केयर से नटखट वाले रोड, हरी मंदिर रोड में जारी जमीन की लूट को रोका जाय

– सिटी सेंटर के सी-ब्लॉक का बिजली का मेन पावर केबुल संभावित दुर्घटना को देखते हुए तुरंत बदला जाय

– सिटी सेंटर में केनरा बैंक और पार्किंग प्लेस के पास के अतिक्रमण को हटाया जाय

– सिटी सेंटर के एफ-ब्लॉक के आगे व पीछे सड़क का निर्माण किया जाय

– सिटी सेंटर से सब्जी बाजार को हटाया जाय

– सिटी सेंटर से अंग्रेजी शराब, देशी शराब, नशाखोरी की दुकान को तुरंत बंद कराया जाय

– सिटी सेंटर में चारो तरफ फैल रही झाड़ियों को कटवाया जाय

– गाय, भैंस व आवारा पशुओं की शहर व सिटी सेंटर में आवाजाही पर रोक लगाई जाय

– बिजली के जर्जर पैनल को बदला जाय

– सिटी सेंटर, सेक्टर मार्केट, चौक चौराहे की दुकान में खुले आम बीएसएल की बिजली जलायी जा रही है, इसको रोका जाय

– लाखों रुपए का सर्विस चार्ज व लीज रेंट की मांग को बंद किया जाय

– उकरीद मोड़, लकड़ी गोला, सोनाटाड़ व माराफारी मुख्य सड़क, सिवनडीह मुख्य सड़क, दुंदीबाग आदि में करोड़ो रुपए की सेल की जमीन लूट ली गयी है. इस पर बड़े-बड़े दुकान प्रतिष्ठान का निर्माण किया जा रहा है. इस लूट की जांच कराई जाय और इसको तुरंत हटाया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें