36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की…

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज. भक्ति में डूबे बोकारो वासी, विभिन्न स्कूलों में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो : नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… और छोटी-छोटी गइया छोटे-छोटे ग्वाल… गीत पर बाल गोपाल थिरकते नजर आये, तो कहीं कृष्ण लीला की झांकी दिखी. कहीं कृष्ण बांसुरी की मधुर तान छेड़ रहे थे […]

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज. भक्ति में डूबे बोकारो वासी, विभिन्न स्कूलों में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

बोकारो : नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… और छोटी-छोटी गइया छोटे-छोटे ग्वाल… गीत पर बाल गोपाल थिरकते नजर आये, तो कहीं कृष्ण लीला की झांकी दिखी. कहीं कृष्ण बांसुरी की मधुर तान छेड़ रहे थे तो कहीं राधा मैया यशोदा से कृष्ण की शिकायत कर रही हैं. कहीं बाल गोपाल मटकी फोड़ माखन चुरा कर खा रहे थे
तो कहीं राधा-कृष्ण गीत-संगीत पर झूम रहे थे. जन्माष्टमी 25 अगस्त को यानी आज है. बोकारो वासी श्रीकृष्ण की भक्ति में गोता लगा रहे हैं. उधर, बुधवार को चास-बोकारो के विभिन्न स्कूलों में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्री अयप्पा मंदिर सेक्टर-5 : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बुधवार को सेक्टर-5 स्थित श्री अयप्पा मंदिर में मंदिर प्रबंधन की ओर से मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हाथों में बांसुरी लिए बाल गोपाल व आकर्षक वेश-भूषा में सजी-संवरी राधा मनमोहक लग रहे थे. विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मटकी टांगी गयी. बाल गोपालों ने काफी प्रयास के बाद मटकी फोड़ दी. सत्यपालन, शशि करात, एसएस महापात्रा, लता मोहनन, बासुदेवन आदि उपस्थित थे.
अंकुर पब्लिक स्कूल-कैंप 2 : कैंप-2 स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों की राधा-कृष्ण की जोड़ियों ने सबको आकर्षित किया. सिर पर मोर मुकूट और हाथों में बांसुरी लिये बच्चे आकर्षक लग रहे थे. प्राचार्या सरोज प्रिया ने राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. रीना, वाणी, नेहा, सीमा, रीना, सोनिया, संगीता, सीमा, लक्ष्मी, सुनीता, शालिनी, विजय, बलवंत आदि उपस्थित थे.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राइमरी व सीनियर इकाई में बुधवार को स्पेशल एसेंबली का आयोजन हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रेप कक्षा के विद्यार्थियों ने नृत्य शिक्षक सौरभ चटर्जी के निर्देशन में समूह नृत्य प्रस्तुत किया. श्रीकृष्ण, यशोदा, राधा व गोपियों का रूप धरे बच्चे मन मोह रहे थे. स्कूल की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों से सीख लेने का संदेश दिया. समापन स्कूल गीत व राष्ट्रगान के गायन से हुआ. मंच संचालन गतिविधि प्रभारी सुनीता भारद्वाज ने किया. उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी, सुपरवाइजर प्री-प्राइमरी आभा शर्मा सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
चास. बिहार कॉलोनी-चास स्थित किड्स किंगडम स्कूल में नन्हें-मुन्हे बच्चों ने राधा-कृष्ण का मनमोहक रूप धारण किया. बच्चों के लिए विशेष रूप से मटका व मक्खन की भी व्यवस्था की गयी थी. बाल गोपाल ने मटका फोड़ा और माखन का स्वाद चखा. प्राचार्या रिंकी सिंह ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. रानी,
अंजली, अमृता, काजल, कविता, नीशी आदि उपस्थित थीं.
बालीडीह. बुद्धा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बुधवार को रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन प्राचार्य शशि भूषण सिंह ने किया. प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा छह तक के बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न कैरेक्टर का रूप धारण किया. मौके पर पूजा गोस्वामी, रेणु देवी, शांति देवगन, संजु कुमारी, नेहा कुमारी, अर्चना कुमारी, पायल कुमारी, निशा कुमारी आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें