बोकारो. गत सात माह से प्रभार में चल रहे चास मंडल कारा में जेल अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. यह पद 22 मार्च से ही खाली था. चास मंडल कारा अधीक्षक के रूप में होटवार जेल में पदस्थापित नरेंद्र प्रसाद सिंह की पदस्थापना की गयी है. श्री सिंह होटवार जेल के जेलर थे. सरकार ने पदोन्नति देकर इन्हें जेल अधीक्षक चास के पद पर पदस्थापना किया है.
श्री सिंह ने जेल अधीक्षक का प्रभार भी ग्रहण कर लिया है. इससे पहले जेल अधीक्षक प्रभार जिला प्रशासन के दंडाधिकारी विजय राजेश बारला के पास था. चास मंडल कारा के जेलर श्रीकांत का स्थानांतरण चाइबासा जेल किया गया है. इनके स्थान पर गुमला में पदस्थापित जेल दीपनाथ बोय को चास मंडल कारा का जेलर बनाया गया है.
चास जेल के बड़ा बाबू अभिषेक कुमार को जामताड़ा जेल भेज गया है. इनके स्थान पर किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है. चास जेल के कंपाउंडर दिनेश कुमार सिंह मेदीनीनगर में मूल रूप से पदस्थापित थे. इन्हें प्रभार के तौर पर चास जेल भेजा गया था. पुन: दिनेश सिंह को अपने मूल स्थान पर योगदान देने के लिये वापस भेजा गया है. वह आगमी 30 नंवबर को सेवानिवृत्त भी होने वाले है. नये कंपाउंडर की पदस्थापना फिलहाल नहीं की गयी है.