-सीआइएसएफ की दिलेरी से पीओ आवास में डकैती विफल डकैतों ने सीआइएसएफ जवान घातक हथियारों से मार कर किया लहूलुहान दुगदा वाशरी. चालक का हाथ, पैर व मुंह बांध कर गाड़ी में बंद कर दिया बोकारो रेंज डीआइजी व सीआइएसएफ डीआइजी पहुंचे घटनास्थल 30 बोक 76, 77, 78, 79, 80 – बोकारो रेंज डीआइजी, डीएसपी, पीओ से घटना की जानकारी लेते सीआइएसएफ डीआइजी. टना की जानकारी देते पीओ, घटनास्थल पर गिरा सीआइएसएफ जवान का खून. प्रतिनिधि, दुगदाबीसीसीएल की दुगदा कोलवाशरी के पीओ एके ओझा के आवास में गुरुवार की रात नौ बजे डकैतों ने धावा बोल दिया, लेकिन पीओ आवास में रात्रि ड्यूटी में तैनात सीआइएसएफ जवान पीके राय ने अपनी दिलेरी से डकैतों की मंशा विफल कर दिया. इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने श्री राय को हथियारों से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जवान ने जोर से चिल्ला-चिल्ला कर पीओ से कहा : आवास में डकैत घुस गये हैं, घर का दरवाजा नहीं खोले. यह सुन पीओ श्री ओझा ने दूरभाष पर इसकी सूचना दुगदा ओपी प्रभारी मंटू कुमार, सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर उदय शंकर प्रसाद को दी. मौके पर दुगदा पुलिस व सीआइएसएफ जवान पीओ आवास पहुंचे. पुलिस की भनक लगते ही डकैत आवास के पीछे की चाहरदीवारी लांघ कर भाग गये. 20-25 की संख्या में आये थे डकैत पीओ ओझा के अनुसार डकैतों की संख्या 20-25 थी. सभी घातक हथियार लिए हुए थे. डकैतों ने सबसे पहले मेरे चालक उत्तम गोप का हाथ-पैर व मुंह बांध कर गाड़ी में बंद कर दिया. ड्यूटी में तैनात सीआइएसएफ जवान पीके राय को हथियारों से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. डीवीसी अस्पताल में घायल जवान का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल, धनबाद रेफर कर दिया. श्री ओझा ने कहा कि सीआइएसएफ जवान की दिलेरी से एक बड़ी अनहोनी होने से बची. सुबह आवास में लगी भीड़ : घटना की खबर सुन शुक्रवार सुबह पीओ के आवास में लोगों की भीड़ लग गयी. बोकारो डीआइजी शंभु ठाकुर, बेरमो एसडीपीओ नीरज कुमार, मधुवन वाशरी के पीओ भगवान प्रसाद, दुगदा डीएवी के प्राचार्य आशुतोष कुमार, विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक व भाजपा नेता लखी हेंब्रम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष पांडेय, इंटक के गोखुल महतो, अजय सिंह, जमसं के गुलाब चंद्र चौहान, बीएमएस के एसके मिश्रा, पूर्व मुखिया अर्जुन रजक, झामुमो नेता राजू महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, कमलेश दसौंधी, गोपाल सिंह सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. घटनास्थल पहुंची पुलिस की जांच टीम सुबह घटनास्थल पुलिस की स्पेशल जांच टीम पहुंची. टीम ने घायल जवान पीके राय के बहे खून, अपराधियों के छूटे लाठी-डंडे, कपड़े व हथियार की जांच-पड़ताल की. अपराधियों को दबोचने में इससे सहयोग मिलेगा.बोकारो डीआइजी व सीआइएसएफ डीआइजी ने लिया जायजाघटना की सूचना पाकर बोकारो रेंज के डीआइजी शंभु ठाकुर, सीआइएसएफ बोकारो-धनबाद के डीआइजी श्रीकांत किशोर, बेरमो एसडीपीओ नीरज कुमार पीओ के आवास पहुंचे और घटना की जानकारी ली. डीआइजी श्री ठाकुर ने कहा : बेरमो एसडीपीओ यहां कैंप करेंगे. कांड का जल्द उद्भेदन किया जायेगा. डीआइजी ने दुगदा हीरक रोड स्थित शाकांभरी पेट्रोल पंप में एक अक्तूबर को दिन दहाड़े हुई लूट का भी जायजा लिया. आवासीय कॉलोनी में बढ़ेगी गश्ती : सीआइएसएफ डीआइजीसीआइएसएफ के बोकारो-धनबाद डीआइजी श्रीकांत किशोर ने कहा कि दुगदा आवासीय कॉलोनी में रात में गश्ती बढ़ायी जायेगी. सीआइएसएफ के जवान रात में लश्त लगायेंगे.
BREAKING NEWS
-???????? ?? ?????? ?? ??? ???? ??? ????? ????
-सीआइएसएफ की दिलेरी से पीओ आवास में डकैती विफल डकैतों ने सीआइएसएफ जवान घातक हथियारों से मार कर किया लहूलुहान दुगदा वाशरी. चालक का हाथ, पैर व मुंह बांध कर गाड़ी में बंद कर दिया बोकारो रेंज डीआइजी व सीआइएसएफ डीआइजी पहुंचे घटनास्थल 30 बोक 76, 77, 78, 79, 80 – बोकारो रेंज डीआइजी, डीएसपी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement