बोकारो: सेक्टर छह स्थित डीएवी विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि केके कक्कड़, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अरुण कुमार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा व ब्रrादेव ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर सीबीएसइ की ओर से सर्वोत्तम ग्रेड पाने वाले 10 विद्यार्थियों व एचआरडी की ओर से 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में मनोज मिश्र, गौतम कुमार सिंह, बालशेखर झा, जाह्न्वी बनर्जी, सुनीता, किरण सिंह, ज्योति बाला, धर्मेश्वर प्रसाद, कुमार गौरव, राजेश प्रसाद, नीलम झा, सुनील कुमार, स्वरूप कुमार, सुमन कुमार, विद्यार्थियों में अमन कुमार, वरुण झा, नवीन, प्रवण रक्तिम, प्रतीक कक्कड़, प्रिया, प्रियंका मुमरू, शुभम, स्वर्णिम, उपदेश प्रमोद भगत आदि शामिल थे.