झारखंड सरकार ने बोकारो के एसपी ए विजयालक्ष्मी को हटा दिया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है. बोकारो प्रमंडल के डीआईजी शंभू ठाकुर को बोकारो एसपी का प्रभार दिया गया है.
बताया जाता है कि शुक्रवार को बेरमो के गांधीनगर में नक्सलियों द्वारा आरकेटी कंपनी के 34 गाड़ियों को जलाये जाने की घटना को लेकर सरकार ने बोकारो एसपी ए विजयालक्ष्मी को हटाने का फैसला लिया है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेक डीजीपी से अपनी नाराजगी जतायी थी.
