बोकारो. 25 जुलाई को आरएम इंटर कॉलेज का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव व विशिष्ट अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी होंगे. स्थानीय सांसद पीएन सिंह व गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह बातें कॉलेज के अध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा ने कही.
वह मंगलवार को कॉलेज कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. बैठक को संबोधित करते हुए कॉलेज के सचिव राजेंद्र महतो ने कहा : कॉलेज का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह भव्य व आकर्षक होगा, जिसमें झारखंड की संस्कृति आधारित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि महज एक वर्ष में ही विद्यालय ने छात्रों की लगन और मेहनत के बदौलत काफी कुछ हासिल कर लिया है. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य अंजना चक्रवर्ती,श्रवण कुमार, कृष्ण मोहन मिश्र, अजीत कुमार सिन्हा, नरेश मुमरू, विक्रम कुमार, करम चांद गोप आदि उपस्थित थे.