प्रेरक मनोहर मुंडा ने आगामी 23 अगस्त को साक्षर भारत अभियान की ओर से पूरे देश में आयोजित होने वाली महा परीक्षा में नवसाक्षरों को शामिल कराने की अपील की. इस दौरान पंचायत के विभिन्न गांवों से आये 25 वीटी के बीच अतिथियों पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया.
मौके पर समाजसेवी दिलीप मुखर्जी, सिद्घेश्वर प्रजापति, इसलाम राय, सुभाष गोस्वामी, शाहनाज फातिमा, साजदा खातून, टीकाराम कपरदार, रामसय हांसदा समेत अन्य साक्षरताकर्मी मौजूद थे.