12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कैडर आदित्य की फर्स्‍ट च्वाइस

चास: हर बच्चे को कलम की ताकत देना चाहता हूं. शिक्षा क्षेत्र में काम करना प्राथमिकता होगी. शिक्षा प्रसार के बिना काई भी काम अधूरा ही है. यह कहना है आदित्य रंजन का. रविवार को आदित्य ने रविवार को प्रभात खबर से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने यूपीएससी में 99वां स्थान प्राप्त किया है. […]

चास: हर बच्चे को कलम की ताकत देना चाहता हूं. शिक्षा क्षेत्र में काम करना प्राथमिकता होगी. शिक्षा प्रसार के बिना काई भी काम अधूरा ही है. यह कहना है आदित्य रंजन का. रविवार को आदित्य ने रविवार को प्रभात खबर से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने यूपीएससी में 99वां स्थान प्राप्त किया है. आदित्य ने बताया : विपरीत स्थिति की वजह से कक्षा चार व छह पढ़ाई ड्रॉप करनी पड़ी थी. कोशिश यही करनी है कि किसी की पढ़ाई बीच में नहीं छूट पाये. आदित्य ने झारखंड कैडर को फस्र्ट च्वाइस बताया.
आत्म संतोष के लिए किया यूपीएससी : आदित्य ने बताया : बचपन से ही जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता था. बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग करने के बाद ऑरेकल कंपनी, बेंगलुरु में 18 लाख पैकेज की नौकरी मिली, पर आत्मसंतोष नहीं मिला. सेवा करने का सपना पूरा नहीं हो रहा था. सेवा के लक्ष्य को पाने व आत्म संतोष के लिए यूपीएससी क्रैक किया. 2013 में भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिली. 2013 में आइआरएस विभाग मिलने के कारण सीधा लोगों से संपर्क नहीं होता था. आइएएस की चाहत में 2014 में दोबारा यूपीएससी क्रैक किया. इस बार सफलता मिल गयी.
नजर सिर्फ लक्ष्य पर रखने की जरूरत : आदित्य ने कहा : चास की समस्या से पूरी तरह से अवगत हूं. समस्या को दूर करने की मकसद से ही झारखंड कैडर को फस्र्ट च्वाइस सेलेक्ट किया हूं. बताया : वर्तमान सरकार की नीतियां विकासवादी है. इसका फायदा हर किसी को लेना चाहिए. छात्रों की नजर सिर्फ लक्ष्य पर होनी चाहिए. एक बार असफलता मिलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए. बचपन का जिक्र करते हुए आदित्य कहते हैं : दुकान संभालने के बाद भी पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया. जिंदगी में बहाना का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
गाजे- बाजे के साथ हुआ स्वागत : आदित्य रविवार को सदर बाजार, चास स्थित निवास स्थान पहुंचा. यहां स्थानीय लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया. आदित्य के पहुंचते ही लोगों ने उसे फूल माला से ढक दिया. स्वागत से आदित्य भाव विभोर हो गया. स्वागत करने वालों मे बीजेपी बोकारो के जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी, रंजीत वर्णवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संतोष वर्णवाल, बाजार समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल, पवन कुमार, अरु ण वर्णवाल, चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद थे. इधर, चास स्थित लाइफ लाइन अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार ने आदित्य की सफलता पर खुशी जाहिर की. कहा : सीमित स्नेत में भी सफलता पाने के लिए आदित्य का उदाहरण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें