21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए संगठित हो समाज

जैनामोड़: झारखंड लहेरी समाज का दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन सह वार्षिकोत्सव जरीडीह प्रखंड के टाड़मोहनपुर स्थित इंटरनेशनल आर्यन होटल में शनिवार से शुरू हुआ. इसकी शुरुआत समाज के प्रबुद्ध लोगों में झारखंड लहेरी समाज के अध्यक्ष ओमी लाल आजाद, महामंत्री गोपाल लहेरी, गणपत लहेरी, प्रेम प्रकाश लहेरी, विजय लहेरी, बोकारो जिला अध्यक्ष जितेंद्र लहेरी, सचिव […]

जैनामोड़: झारखंड लहेरी समाज का दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन सह वार्षिकोत्सव जरीडीह प्रखंड के टाड़मोहनपुर स्थित इंटरनेशनल आर्यन होटल में शनिवार से शुरू हुआ. इसकी शुरुआत समाज के प्रबुद्ध लोगों में झारखंड लहेरी समाज के अध्यक्ष ओमी लाल आजाद, महामंत्री गोपाल लहेरी, गणपत लहेरी, प्रेम प्रकाश लहेरी, विजय लहेरी, बोकारो जिला अध्यक्ष जितेंद्र लहेरी, सचिव सत्यनारायण लहेरी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार लहेरी व जिला उपाध्यक्ष चांदु लहेरी ने संयुक्त रूप से किया. ओमी लाल आजाद ने कहा : लहेरी जाति सामाजिक, शैक्षणिक, आíथक, राजनीतिक रूप से पीछे रह गया है.

लोगों को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर गोलबंद होना होगा. राज्य के महामंत्री गोपाल लहेरी ने कहा : लहेरी समाज से स्वजातीय रोजगार भी छीना जा चुका है़ पहले लहेरी समाज के लोग जंगल से लाह संग्रह कर चूड़ी बनाने की विरासत में मिले पेशा से भटक चुके हैं. बिहार में इस जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है, वहीं ओड़िशा में लहेरी समाज के लोगों को अनुसचित जाति का दर्ज मिला हुआ है. इसी के तर्ज पर झारखंड में भी लहेरी समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा की मांग के समर्थन में लड़ाई तेज की जायेगी. फिलवक्त राज्य में निवास करनेवाले लोगों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिला हुआ है. स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष जितेंद्र लहेरी ने दिया. मौके पर गणपत लहेरी, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र लहेरी, सचिव अत्यनारायण लहेरी, मुकेश लहेरी, विनय लहेरी, अनिल लहेरी, पूनम देवी, मीना देवी, शंकर लहेरी, शंभु लहेरी, शिकुमार, महेंद्र, बाल्मिकी, गोपाल, पंकज लहेरी आदि ने संबोधित किया. देर शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

समापन समारोह में शामिल होंगे कई दिग्गज : झारखंड लहेरी समाज के समापन समारोह में कई दिग्गज शामिल होंगे. मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के खाद्य आपूर्ति सह संसदीय कार्य मंत्री सरयु राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, सूबे के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह व बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल आमंत्रित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें