Advertisement
सफाईकर्मियों की समस्याएं सुलझाएं : बैद्यनाथ
बोकारो: झारखंड प्रदेश सुपंन (डोम) कल्याण परिषद की बैठक रविवार को टू टैंक गार्डेन में हुई. अध्यक्षता डी राम व संचालन गोपाल राम ने किया. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही ठेका प्रथा पर काम करने वाले सफाई-कर्मचारियों पर हो रहे जुल्म पर चर्चा हुई. सफाई-मजदूरों की समस्याओं की जानकारी स्थानीय […]
बोकारो: झारखंड प्रदेश सुपंन (डोम) कल्याण परिषद की बैठक रविवार को टू टैंक गार्डेन में हुई. अध्यक्षता डी राम व संचालन गोपाल राम ने किया. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही ठेका प्रथा पर काम करने वाले सफाई-कर्मचारियों पर हो रहे जुल्म पर चर्चा हुई. सफाई-मजदूरों की समस्याओं की जानकारी स्थानीय विधायक को देने का निर्णय लिया गया.
परिषद के प्रदेश सचिव सह बोकारो-चास महानगर अध्यक्ष बैद्यनाथ कुमार ने कहा : ठेका में काम करने वाले सफाई-कर्मियों पर जुल्म हो रहा है. अगर सफाई-कर्मियों पर जुल्म नहीं रुका तो परिषद आंदोलन को बाध्य होगा. कहा : समाज का विकास के लिए सभी लोग अपने-अपने बच्चों को शिक्षित करें, तभी समाज का विकास होगा.
इस दौरान परिषद के बोकारो-चास महानगर कमेटी का विस्तार किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पूना कुमार, बैद्यनाथ कुमार, महावीर राम, सीता राम, जगदीश राम, ए राम, सुशील कुमार, अमित कुमार, चंदू राम, कृष्णा कुमार, राजेश राम, प्रकाश राम, गोरा राम, गणोश राम, बांके राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement