13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक अलर्ट : स्टार्ट है मिशन एडमिशन

21 बोक 16 – चिन्मय में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन आज से वरीय संवाददाता, बोकारोक्या आपको अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी या वन में कराना है? यदि हां, तो अलर्ट हो जायें. मिशन एडमिशन स्टार्ट हो गया है. चिन्मय विद्यालय में 22 अक्तूबर से नर्सरी के लिए ऑन लाइन आवेदन शुरू होगा. डीपीएस में क्लास नर्सरी […]

21 बोक 16 – चिन्मय में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन आज से वरीय संवाददाता, बोकारोक्या आपको अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी या वन में कराना है? यदि हां, तो अलर्ट हो जायें. मिशन एडमिशन स्टार्ट हो गया है. चिन्मय विद्यालय में 22 अक्तूबर से नर्सरी के लिए ऑन लाइन आवेदन शुरू होगा. डीपीएस में क्लास नर्सरी के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है. पेंटीकॉस्टल में क्लास वन में नामांकन के लिए 11 नवंबर तक फार्म मिलेगा. डीएवी-4 में 01 नवंबर से फार्म मिलना शुरू होगा. श्री अयप्पा स्कूल में क्लास नर्सरी के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 03 नवंबर है. बॉक्सस्कूल का नाम क्लास फार्म मिलने की तिथि अंतिम तिथि डीपीएस बोकारो नर्सरी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू 14 नवंबर चिन्मय विद्यालय नर्सरी 22 अक्तूबर 2014 सेपेंटीकॉस्टल वन फार्म मिल रहा है 11 नवंबरश्री अयप्पा स्कूल नर्सरी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू 03 नवंबरजीजीपीएस बोकारो नर्सरी 22 अक्तूबर 2014 से 15 नवंबरडीएवी-4 नर्सरी 01 नवंबर 2014 से 25 नवंबरबोकारो पब्लिक स्कूल-3 नर्सरी फार्म मिल रहा है क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-6 नर्सरी 03 नवंबर 2014 से 05 दिसंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें