22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की नीतियों के खिलाफ बरसीं वामपंथी पार्टियां

बोकारो : वामपंथी पार्टियों ने गुरुवार को बोकारो डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. बजट व केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना में वक्ताओं ने कहा : मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. गरीबों पर आर्थिक बोझ लादा जा रहा है, वहीं काॅरपोरेट कंपनियों को एक के बाद एक छूट […]

बोकारो : वामपंथी पार्टियों ने गुरुवार को बोकारो डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. बजट व केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना में वक्ताओं ने कहा : मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. गरीबों पर आर्थिक बोझ लादा जा रहा है, वहीं काॅरपोरेट कंपनियों को एक के बाद एक छूट दी जा रही है. इस कारण आर्थिक असमानता बढ़ रही है.

एलआइसी में विनिवेश समेत सरकारी कंपनी का निजीकरण हो रहा है. कारखाना बंदी व उत्पादन में कमी के कारण मजदूरों की छंटनी हो रही है. इसपर तत्काल एक्शन लेना चाहिए. वक्ताओं ने कहा : किसानों का कर्जा एकमुश्त माफ हो. खाद्य सुरक्षा, कृषि व उससे जुड़ी गतिविधि, ग्रामीण रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, शहरी विकास व स्वास्थ्य क्षेत्र में की गयी कटौती वापस ली जाये.
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंवर पासवान व संचालन राज कुमार गोरांई ने किया. धरना को सीपीएम के बीडी प्रसाद, रामचंद्र ठाकुर, भगीरथ शर्मा, सीपीआइ के राजेंद्र यादव, पंचानन महतो, भाकपा माले के देवदीप सिंह दिवाकर, जेएन सिंह, बालेश्वर गोप, मासस के भीम रजक समेत श्यामसुंदर महतो, विश्वनाथ बनर्जी, लोकनाथ सिंह, इश्तयाक, बैजनाथ, दौलत, शकुर, गयाराम शर्मा ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें