बोकारो : रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को सेक्टर वन स्थित चरतल्ला मैदान में हुई. अध्यक्षता योगेश्वर सिंह ने की. कहा कि एचएससीएल प्रबंधन लीज वाले आवासों का किराया बढ़ाने का फैसला वापस ले. जब तक ऐसा नहीं होगा, किराया का भुगतान नहीं किया जायेगा.
असुरक्षित आवासों की मरम्मत भी कराया जाये. बैठक में जेपी आस्थाना, रामजी गिरि, एसके सिन्हा, एसएन प्रसाद, केके सिंह, इस्माइल, भोला, एसएन तिवारी, रामाशंकर सिंह, सूर्यदेव रजक, लाल मोहर सिंह, महेंद्र रजक, एसके त्रिपाठी, अमरेश सिंह, अमरनाथ पाठक, आरपी पासवान, रवींद्रनाथ ओझा, आरएस प्रसाद आदि मौजूद थे.