बोकारो विधानसभा क्षेत्र से 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने वर्तमान विधायक बिरंची नारायण को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने श्वेता सिंह को खड़ा किया है. यहां दोनों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. हालांकि आजसू पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र महतो मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं. कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा व कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ने की जुगत में हैं. श्वेता सिंह पहली बार चुनाव मैदान में हैं.
Advertisement
बोकारो : भाजपा को समरेश सिंह की बहू दे रहीं कांग्रेस से चुनौती
बोकारो विधानसभा क्षेत्र से 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने वर्तमान विधायक बिरंची नारायण को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने श्वेता सिंह को खड़ा किया है. यहां दोनों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. हालांकि आजसू पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र महतो मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं. कुछ निर्दलीय प्रत्याशी […]
श्वेता को संजय कुमार के स्थान पर टिकट दिया गया है, जिनकी घोषणा पहले की गयी थी. वर्ष 2014 के चुनाव में श्रीमती सिंह के ससुर व बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह बिरंची नारायण के खिलाफ चुनाव लड़े चुके हैं. माना जा रहा है कि मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी से टक्कर मिल रही है. समरेश सिंह के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बना है.
पुरुष वोटर 2,80,081
महिला वोटर 2,39,092
कुल प्रत्याशी 25
कुल वोटर 5,19,173
2014 का विधानसभा चुनाव
विजेता
बिरंची नारायण (भाजपा)
1,14, 321 वोट मिले
उपविजेता
समरेश सिंह (निर्दलीय)
41, 678 वोट मिले
जीत का अंतर : 72, 643 वोट
2019 के करोड़पति उम्मीदवार
1. बिरंची नारायण (भाजपा)
2. राजेंद्र महतो (आजसू)
3. प्रकाश कुमार (झाविमो)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement