चास : चास स्थित पुराना बाजार बापन लाइट दुकान में बुधवार की देर रात आग लग गयी. दुकानदार मछली पट्टी निवासी प्रदीप प्रमाणिक ने गुरुवार की सुबह चास थाना पुलिस को सूचना दी.
इसमें उन्होंने करीब एक लाख 20 हजार रुपये का नुकसान बताया है. पुलिस को बताया कि बीती रात पुराना बाजार में शादी थी. इसमें बरातियों द्वारा पटाखा फोड़े जा रहे थे. इस दौरान दुकान में अगलगी की घटना घटी. घटना के तुरंत बाद रात में ही कुछ लोगों ने आग पर आग काबू पा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.