महुआटांड़/गोमिया : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होते ही डबल इंजन सरकार का एक इंजन फेल हो चुका है. आगामी चरणों में दूसरा इंजन भी जवाब दे जायेगा. भाजपा-आजसू की सरकार ने झारखंडियों की भावना के साथ भद्दा खिलवाड़ किया है और जनविरोधी नीतियों को थोपने का विफल प्रयास किया है. हेमंत सोरेन रविवार को गोमिया के पेजुआ खूंटाटांड़ में गोमिया विधानसभा के महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
भाजपा-आजसू की सरकार ने सिर्फ झारखंड को लूटा : हेमंत
महुआटांड़/गोमिया : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होते ही डबल इंजन सरकार का एक इंजन फेल हो चुका है. आगामी चरणों में दूसरा इंजन भी जवाब दे जायेगा. भाजपा-आजसू की सरकार ने झारखंडियों की भावना के साथ भद्दा खिलवाड़ किया है और जनविरोधी […]
श्री सोरेन ने कहा : राज्य की भाजपा-आजसू सरकार ने सिर्फ राज्य को लूटा. छात्रवृत्ति का पैसा कर्मियों के वेतन में समायोजित करना यह बताता है कि रघुवर सरकार की लूट से राज्य का खजाना खाली हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को अनावश्यक रूप से खूब परेशान किया गया है. चाहे जमीन का मामला हो या आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, रसोईया और पारा शिक्षकों पर पिछले पांच साल में भारी जुल्म किया गया.
हक मांगने पर गोली व लाठी चलायी गयी. झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, मनोहर मुर्मू, कांग्रेस नेता एनुल होदा, सीपीआई(एम) के श्यामसुंदर महतो, मुखिया टूकन महतो, लता देवी, पंसस पौलुस टुडू, हबीब अंसारी, नयुम अंसारी, तालेश्वर साव, संतोष साव आदि ने भी संबोधित किया.
मौके पर क्षेत्र प्रभारी नागेश्वर चौधरी, गिरधारी महतो, तालेश्वर साव, रामचंद्र महतो, दशरथ महतो, संतोष साव, नरेंद्र रंगीला, अयूब अंसारी, सफदर अंसारी, घनश्याम महतो, उपेंद्र प्रसाद, सुरेश महतो, विजय रविदास, बंटी उरांव, आशा कुमारी, नरेश मंडल, शंभु यादव, रामवृक्ष मुर्मू, कबीर, बालचंद बेसरा, यमुना प्रसाद महतो, मुकेश यादव सहित हजारों समर्थक व सात पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement