18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में भी शुरू नहीं हो पाया सिजुआ का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत सिजुआ पंचायत के घुटवे में दुगदा-बाघमारा हीरक रोड किनारे यूपीए सरकार के शासन काल में पांच वर्ष पूर्व बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिजुआ को अपने उद्घाटन का अब भी इंतजार है़ इस्तेमाल में नहीं होने से देखरेख के अभाव में यह स्वास्थ्य केंद्र जर्जर व कबाड़ बन गया है. गुजरे […]

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत सिजुआ पंचायत के घुटवे में दुगदा-बाघमारा हीरक रोड किनारे यूपीए सरकार के शासन काल में पांच वर्ष पूर्व बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिजुआ को अपने उद्घाटन का अब भी इंतजार है़ इस्तेमाल में नहीं होने से देखरेख के अभाव में यह स्वास्थ्य केंद्र जर्जर व कबाड़ बन गया है. गुजरे पांच सालों में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जन प्रतिनिधियों की भी बेरुखी इस केंद्र के प्रति बनी रही. इस केंद्र के चालू होने से न सिर्फ घुटवे, सिजुआ, दुगदा बल्कि आसपास के ग्रामीणों को काफी लाभ होता़

गलत जगह बनने का दिया जा रहा तर्क : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के प्रयास से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तीन करोड़ की लागत से करवाया गया था़ यूपीए सरकार के बाद इस स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हुआ़ विरोधी दलों ने यह दलील दी कि इसे उचित जगह पर नहीं बनवाया गया है़
इस आलीशान भवन के खिड़की-दरवाजे, पाइप सहित सामानों की चोरी कर ली गयी है़ डॉक्टर व नर्स के लिए निर्मित आवास को भी चोरों ने नहीं बख्शा. इस अनदेखी के बाद आज भी प्रखंड के ग्रामीणों को बेरमो या फिर नावाडीह की दौड़ लगानी पड़ रही है़
उद्घाटन नहीं करा पाये वर्तमान विधायक : राजेंद्र
बेरमो से महागठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह कहते हैं कि मेरे मंत्रित्व काल में दुगदा में निर्मित 30 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन वर्तमान विधायक नहीं करा पाना उनकी नाकामी है़ अस्पताल के शुरू होने से आसपास के ग्रामीणों को लाभ मिलता, मगर वर्तमान विधायक को यह पसंद नहीं है़.
गलत जगह बना दिया अस्पताल : बाटुल
बेरमो के भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक योगेश्वर महतो बाटुल का कहना है कि दुगदा में गलत जगह पर अस्पताल बनाया गया है़ हीरक रोड में सुनसान जगह पर बने इस अस्पताल के पास आबादी नहीं है़ इससे ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल सकता़ कहा : कई शर्तों को भी यह अस्पताल पूरा नहीं करता़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें