पेटरवार : बड़ा नेता माहौल बना सकता है, जीत तो बूथ का लीडर ही दिलाता है. हर मत के पीछे एक सपना और अरमान होता है, मतदाताओं के सपनों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है.
ये बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पेटरवार में आयोजित आजसू के विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में श्री महतो ने कहा : ऊपर की राजनीति में शीर्ष के नेता व्यस्त हो जाते हैं और कार्यकर्ता होमवर्क में फेल हो जाते हैं. उन्होंने चूल्हा प्रमुखों से कहा कि अब पार्टी में समानता लाने का कार्य किया जा रहा है.