बोकारो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को अंबेडकर आवास निर्माण आदि की समीक्षा वीडियो संवाद के माध्यम से की. बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने बताया : जिला को 250 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है. सभी योजनाएं लाभुकों को चयन कर स्वीकृत कर दी गयी है.
निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. सीएम ने लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. कहा: लक्ष्य के अलावा अगर लाभुक मिलता है, या कोई लाभुक छूट गया है, तो उसका अंबेडकर आवास का निर्माण डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड के माध्यम से कराया जाये.