22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्ष में देश-प्रदेश की तस्वीर बदली झारखंड में भाजपा सरकार तय : नड्डा

बोकारो में भाजपा की विजय संकल्प सभा व हजारीबाग में कार्यकर्ता सम्मेलन बोकारो/हजारीबाग : पांच साल में देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है. हर आयाम में विकास हुआ है. महिला सशक्तीकरण, किसान और सफाई सहित हर विभाग में काम हुआ है. झारखंड में डबल इंजन की सरकार ने विकास की इबारत गढ़ी है. विकास […]

बोकारो में भाजपा की विजय संकल्प सभा व हजारीबाग में कार्यकर्ता सम्मेलन
बोकारो/हजारीबाग : पांच साल में देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है. हर आयाम में विकास हुआ है. महिला सशक्तीकरण, किसान और सफाई सहित हर विभाग में काम हुआ है. झारखंड में डबल इंजन की सरकार ने विकास की इबारत गढ़ी है.
विकास के नाम पर झारखंड में फिर से भाजपा की सरकार तय है. ये बातें भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहीं. वह शुक्रवार को चंदनकियारी स्थित चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
इधर भाजपा का उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय 23 विधानसभा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को हजारीबाग गांधी मैदान में हुआ. इसमें जेपी नड्डा ने कहा कि आज कोई भी राजनीतिक दल हमारे साथ मुकाबला के लिए तैयार नहीं है. भाजपा ऐसा दल बन गया है जो अपना रिकॉर्ड खुद बनाती है. जिस तरह 44 दिन के सदस्यता अभियान में 1.85 लाख कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता को 11 करोड़ से 17 करोड़ पहुंचा दिया. झारखंड विधानसभा चुनाव में अब कार्यकर्ता 65 पार छोड़ कर 70 पार की ओर कदम बढ़ायें.
श्री नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले तक भ्रष्ट सरकार थी. आज झारखंड में सशक्त सरकार है. जिस तरह देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास कर रहा है, उसी तरह राज्य रघुवर दास के नेतृत्व में विकास कर रहा है.
श्री नड्डा ने कहा कि देश में मोदी, प्रदेश में रघुवर व चंदनकियारी में अमर बाउरी को जनता मजबूत बनायें.हमारी सरकार ने विकास और सुशासन दिया : मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य को कांग्रेस व झामुमो ने राजनीति का प्रयोगशाला बना दिया था. हर पार्टी के पास विधायक होने के बाद भी एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना दिया गया था. लेकिन पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदली है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान समय में वामपंथी दुनिया से समाप्त होते दिख रहे हैं.
भाजपा अपनी विचारधारा पर अडिग है. झारखंड राज्य बनने के 14 वर्षों तक यहां कुशासन की सरकार थी. लेकिन पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने विकास और सुशासन दिया है. उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को जेपी जयंती पर किसानों के खाते में लगभग तीन हजार करोड़ रुपये जायेगा.
अतिथियों का स्वागत मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद महतो ने की. मौके धनबाद सांसद पीएन सिंह,पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, बोकारो विधायक विरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो व अन्य मौजूद थे.
पीएम के सपने को साकार किया जा रहा है : सीएम
रजरप्पा : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से रजरप्पा प्रोजेक्ट पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री को यहां गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद दोनों सड़क मार्ग होते हुए रजरप्पा मंदिर पहुंचे.
यहां लगभग 20-25 मिनट तक मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. इनके साथ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद थे. पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि नवरात्र पर मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की है.
मां छिन्नमस्तिके का स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
रजरप्पा मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी अशेष पंडा, शुभाशीष पंडा, असीम पंडा, लोकेश पंडा, गुड्डू पंडा, सुबोध पंडा, राकेश पंडा सहित कई पुजारियों ने मां छिन्नमस्तिके देवी का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें