Advertisement
प्रशासन की गाइड लाइन का ध्यान रखें पूजा समितियां : एसडीओ
चंदनकियारी : दुर्गा पूजा को लेकर चंदनकियारी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. चास एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन को ध्यान पूजा कमेटियां रखें. पंडालों में ड्रेस कोड और परिचय पत्र के साथ स्वयंसेवक नियुक्त करें. महिला और पुरुषों के […]
चंदनकियारी : दुर्गा पूजा को लेकर चंदनकियारी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. चास एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन को ध्यान पूजा कमेटियां रखें. पंडालों में ड्रेस कोड और परिचय पत्र के साथ स्वयंसेवक नियुक्त करें. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार बनाएं.
पंडालों में अगरबत्ती एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ को लेकर सावधानी रखें. पंडाल परिसर में प्रशासनिक भवन, सहायता केंद्र व सूचना केंद्र का अलग से व्यवस्था रखें. पंडालों के अगल-बगल फुटपाथ दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगाने की व्यवस्था करें. सीसीटीवी टीवी कैमरा का व्यवस्था करें. असामाजिक तत्वों का ध्यान रखें और अफवाहों से बचे.
बैठक में बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता, सीओ मनोज कुमार, डीएसपी बहामन टूटी, पुलिस अंचल निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदनकियारी जेएस मुर्मू के अलावा शांति समिति के सदस्य अनुकूल झा, सुभाष घोष, विरंची महथा, जनार्दन सिंह, विश्वनाथ बनर्जी, शमसुद्दीन अंसारी, कयुम अंसारी, मुन्ना अंसारी, खलील अंसारी, दिलीप महथा, मो उस्मान अंसारी, प्रेम चंद आदि उपस्थित थे.
चास थाना में पूजा कमेटियों के साथ बैठक
चास. चास थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी चुनमुन सिंह ने दुर्गा पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने कोशिश करता है तो तुरंत इसकी सूचना थाने को दें.
डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, विसर्जन जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकालने व विसर्जन के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का निर्देश दिया गया.
अफवाहों से बचे और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें. इधर, चास मु. थाना में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी नूतन मोदी ने की. उन्होंने लोगों को पूजा के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की. कहा कि उपद्रव फैलाने में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement