21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति योजना फेल, तीन माह से लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

करौं : करोड़ों की लागत से निर्मित जलापूर्ति से बढ़ैई टोला, बनर्जी टोला व चक्रवर्ती टोला के लोगों को विगत तीन माह से पानी नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित है. रविवार को विभाग की लचर व्यवस्था से अाजिज हो चुके लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा. और उनलोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि यह […]

करौं : करोड़ों की लागत से निर्मित जलापूर्ति से बढ़ैई टोला, बनर्जी टोला व चक्रवर्ती टोला के लोगों को विगत तीन माह से पानी नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित है. रविवार को विभाग की लचर व्यवस्था से अाजिज हो चुके लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा.

और उनलोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि यह महत्वाकांक्षी योजना से करौं समेत छह गांव के लोगों को नल द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीएचइडी विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किया गया. लेकिन पदाधिकारियों की लापरवाही व लालफीताशाही के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.
जलापूर्ति से करौं, डिंडाकोली, लकरछारा, बेलकियारी, बुढवाटांड़, प्रतापपुर आदि ड्राइजोन गांव में पानी की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन आज भी डिंडाकोली दलित टोला, बेलकियारी गांव के एक टोला में आज भी न तो पाइप बिछाया गया है और न ही पानी की आपूर्ति की गयी है. यहां के लोगों ने कई बार पंप हाउस और वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट में ताला भी जड़ा.
लेकिन आश्वासन के बाद भी अब तक पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण सुखदेव राणा, राजू यादव, रंजीत राणा, श्याम देव शर्मा, कामदेव शर्मा, अजीत राणा, मदन राणा, प्रशांत बनर्जी, सुमित राणा, जितेंद्र यादव, कामदेव मंडल, सहदेव आदि ग्रामीणों ने तीन माह से पानी नहीं मिलने से आक्रोश व्यक्त करते हुए विभाग से अविलंब व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें