21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी सभी की : डीइओ

चास : मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास के सभागार में किया गया. मौके पर डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को भाग लेना होगा. इसके लिए पंजीयन ऑनलाइन कराना होगा. प्रतियोगिता […]

चास : मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास के सभागार में किया गया.

मौके पर डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को भाग लेना होगा. इसके लिए पंजीयन ऑनलाइन कराना होगा. प्रतियोगिता के सफल विद्यालयों को प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. सरकारी विद्यालयों को साफ व स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी सभी को लेनी पड़ेगी. इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में एक नोडल शिक्षक बनाया गया है. विद्यार्थियों में भी जागरूकता लाने की जरूरत है.
यूनिसेफ सहयोगी दल के जिला संयोजक घनश्याम साह ने कहा कि स्कूलों से ही स्वच्छता का प्रचार-प्रसार बेहतर ढंग से किया जा सकता है. विद्यार्थी स्वच्छता के बारे में जानेंगे तो अपने घर जाकर परिवार को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे.
विद्यालय को स्वच्छ रखने के लिए शिक्षकों के अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति को भी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. मौके पर एपीओ विनोद कुमार, कुलदीप अग्रवाल, सहायक अभियंता कुमार विमल सिंह, संजय कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि अमित कुमार सहित जिले के सभी बीइइओ व शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें