18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातीय समीकरण पर हुआ मंथन

बोकारो : 10 विधानसभा सीट की मॉनीटरिंग के लिए भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गयी. इसमें केंद्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह व प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने एक-एक कर सभी विस की कोर कमेटी व नेता-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. हर […]

बोकारो : 10 विधानसभा सीट की मॉनीटरिंग के लिए भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गयी. इसमें केंद्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह व प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने एक-एक कर सभी विस की कोर कमेटी व नेता-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

हर सीट के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार की गयी. लोकसभा चुनाव के दौरान जातीय समीकरण का विश्लेषण किया गया. साथ ही हर विधानसभा में चुनाव के दौरान कोई आंतरिक गुटबाजी नुकसानदेह साबित नहीं हो, इसके लिए नेताओं से रायशुमारी की गयी. बैठक के अंतिम दिन गोमिया व बोकारो विधानसभा के नेता व कार्यकर्ता के साथ रायशुमारी हुई.
सदस्यता अभियान तेज करने का निर्देश
विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में 65 प्लस सीट जीतने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. इसके लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. गोमिया विधानसभा में छोटे-बड़े सभी बाजार में नुक्कड़ नाटक व बैठक करने का निर्देश दिया गया. साथ ही आदिवासी समाज के लिए सरकार की ओर से लायी गयी योजना को बताने का जिक्र किया गया.
वहीं बेरमो विधानसभा के लिए राजपूत व कुर्मी वोटर को लामबंद करने की दिशा में कार्य करने की बात कही गयी. वहीं बोकारो विधानसभा के बारे में निर्देश दिया गया कि जहां से वोट नहीं मिलता है, वहां भी बूथ कमेटी का गठन हो. पारंपरिक वोटर्स के अलावा नये वोटर्स तक पहुंचने की बात कही गयी.
50 साल आगे की रणनीति पर करना होगा काम : ज्ञात जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने 50 साल के आगे की रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया. सूत्रों की माने तो दूसरे दल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता को पार्टी से जोड़ने की बात कही गयी.
अन्य दल के योग्य नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का निर्देश तो दिया गया साथ ही उनसे समय पर टिकट की दावेदारी पर सवाल करने की हिम्मत रखने की बात भी कही गयी. अन्य दल के नेताओं को पार्टी में शामिल करा भय की राजनीति नहीं होने की बात कही गयी. भारतीय जनसंघ के समर्पित नेताओं का उदाहरण देकर वर्तमान राजनीति को संवारने की बात कही गयी.
उम्मीदवारों पर फैसला केंद्र व राज्य की समिति करेगी : प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा से जब पूछा गया कि गोमिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देगी या सीट गठबंधन के तहत आजसू को दिया जायेगा. इस पर उन्होंने कहा : भाजपा एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. कौन सा सीट किस दल को जायेगा या एनडीए में कौन-कौन दल शामिल होंगे, इसका फैसला केंद्र व राज्य की समिति करेगी.
उम्मीदवारों पर भी फैसला समिति ही लेगी. हमारा लक्ष्य 65 प्लस सीट जीतने का है. सभी कार्यकर्ता इसी काम में लगेंगे. तीन दिवसीय बैठक में निरसा, टुंडी, सिंदरी, झरिया, बेरमो, बाघमारा, चंदनकियारी, धनबाद, गोमिया व बोकारो विस पर चर्चा हुई.
बोकारो से पांच व बेरमो से छह प्रत्याशी !
जानकारी के अनुसार बैठक में जब पूछा गया कि बोकारो से कितने संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं, इस पर कार्यकर्ताओं की ओर से पांच की संख्या बतायी गयी. लेकिन, इसके बाद प्रत्याशियों पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई.
वहीं बेरमो से नीतू सिंह, चैतलाल महतो, भरत यादव व लक्ष्मण नायक सरीखे छह नेताओं ने अपने नाम को आगे किया. हालांकि उम्मीदवारी पर चर्चा नहीं की गयी. सभी को निर्देशित काम में लगने को कहा गया. जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान फोटो खींचने व गप करने वाले नेताओं को डांट भी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें