चास : ट्रेलर समेत इलेक्ट्रोस्टील का 17 लाख रुपये का सरिया गायब होने के मामले का खुलासा चास पुलिस ने कर लिया है. मामले में ट्रेलर के मालिक सह चालक अब्दुल खान को चास पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब्दुल खान ने ट्रेलर में फर्जी नंबर प्लेट लगा इलेक्ट्रोस्टील से सरिया लोड कराया था. इसके बाद वह गायब हो गया था.
यह जानकारी बुधवार को चास एसडीपीओ बहामन टूटी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक धीरेंद्र मिश्रा ने 19 जुलाई को चास मुफ्स्सिल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें ट्रेलर (आरजे32जीए-7497) के चालक व मालिक को आरोपी बनाया था. पुलिस ने अब्दुल खान को नसीदाबाद बड़ी मंडी रामसर चुंगी, अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. ट्रेलर पर लदा सरिया भी जब्त किया गया है.