फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी रेलवे गेट निवासी राणा सिंह के 16 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार सिंह की मौत शनिवार को ढोरी खास स्थित बंद बुढि़या खदान में डूबने से हो गयी. शुभम अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान गया था. इस दौरान शुभम पानी की गहराई में जाकर डूब गया.
शुभम के डूबने की सूचना पाकर स्थानीय लोग पहुंचे. जिसके बाद खोजबीन करने के दौरान शुभम को डेढ़ घंटे बाद निकाला जा सका और उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्यालय मंदिर स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था. राणा सिंह पेशे से प्राइवेट ड्राइवर हैं. शुभम दो भाइयों में छोटा था, भाई का नाम नीतीश और एक बहन है.

