बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पहल पर रविवार को डीसी केएन झा ने डीसी कार्यालय में बैठक की. विद्युत व्यवस्था व चास में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क की समस्याओं पर चर्चा हुई. विधायक ने कहा हर फीडर के अनुसार रोस्टर बनाकर सूचना प्रकाशित हो.
Advertisement
विद्युत विभाग जवाबदेह बने
बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पहल पर रविवार को डीसी केएन झा ने डीसी कार्यालय में बैठक की. विद्युत व्यवस्था व चास में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क की समस्याओं पर चर्चा हुई. विधायक ने कहा हर फीडर के अनुसार रोस्टर बनाकर सूचना प्रकाशित हो. रोस्टर अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये. उपभोक्ताओं को परेशानी न […]
रोस्टर अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये. उपभोक्ताओं को परेशानी न हो. डीसी ने रोस्टर जारी करने व तकनीकी खराबी को दूर करने में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. कहा : विद्युत विभाग जनता के प्रति जवाबदेह बने.
फुदनीडीह सब स्टेशन 16 जुलाई को होगा चालू : विद्युत प्रमंडल चास के अधीक्षण अभियंता परितोष कुमार ने एक सप्ताह में विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. कहा : पिंड्राजोरा विद्युत सब स्टेशन को 30 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. फुदनीडीह विद्युत सब स्टेशन 16 जुलाई को चालू करने की बात बतायी. फोरलेन पर काम कर रही एजेंसी के जीएम इंद्रजीत शर्मा को 30 जून तक तलगड़िया मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करने को कहा.
दो जुलाई को पुन: होगी बैठक की समीक्षा : बैठक में दो जुलाई को पुन: समीक्षा की बात कही गयी. बैठक में चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष संजय वैद, शिवहरि बंका, भाजपा चास नगर उतरी अध्यक्ष पन्नालाल कांदू, भाजपा चास नगर दक्षिणी अध्यक्ष धीरज झा, जिला बीस सूत्री सदस्य संजय त्यागी, नरेंद्र सिंह, राजेश पोद्दार, माथुर मंडल, शैलेंद्र जायसवाल, राज कुमार जायसवाल, विपिन अग्रवाल, रंजन गुप्ता, अनूप भालोटिया, कार्यपालक अभियंता सुनील टुडू, इंद्रजीत शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement