बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनें मंगलवार को रद्द रहेगी. रद्द होनेवाली ट्रेनों में बोकारो-रांची बोकारो पैसेंजर, धनबाद इंटरसिटी व रांची देवघर(बैद्यनाथ) है.
जनशताब्दी व शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन रांची की जगह टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन तक ही होगा. रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार टाटीसिलवे व हटिया स्टेशन के बीच लो हाइट सबवे के लिए ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है. धनबाद से एलेप्पी के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या 13351, अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देर से खुलेगी.