पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह के घर से बरामद हुआ था हथियारों का जखीरा
बोकारो : पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह के घर से हथियारों का जखीरा बरामद होने के मामले में स्थानीय न्यायालय ने अजय सिंह व उनकी पत्नी एंजेला सिंह को बुधवार को पांच वर्ष सश्रम कारावास व जुर्माना की सजा दी है. जुर्माना नहीं देने पर अलग से सजा होगी. मुजरिमों को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार ने सजा सुनाई है.
इस मामले में दोनों मुजरिम दोषी करार होने से पूर्व हाइ कोर्ट से जमानत लेकर जेल से बाहर थे. सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक संजय कुमार झा ने अदालत में पक्ष रखा.
सुनील कुमार की हत्या के बाद अजय के घर में हुई थी छापेमारी : न्यायालय में यह मामला सेशन ट्रायल संख्या 163/18 व हरला थाना कांड संख्या 31/18 के तहत चल रहा था. घटना की प्राथमिकी इंस्पेक्टर सह हरला थानेदार राजेश कुजूर के बयान पर दर्ज की गयी थी. 14 फरवरी 2018 की रात सेक्टर नौ के स्ट्रीट 4 में गोली चालन की घटना हुई थी.
इस घटना में सेक्टर नौ निवासी युवक सुनील कुमार की मौत हो गयी, जबकि अमरेश कुमार सिंह के पैर में गोली लगी थी. घटना के बाद पुलिस ने सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 1, आवास संख्या 52 निवासी पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह के घर में छापेमारी की. इस दौरान अजय सिंह की पत्नी एंजेला सिंह घर में ही मौजूद थी.