9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुमरा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, हथियार व विस्फोटकों का जखीरा बरामद

महुआटांड़/ललपनिया : झुमरा पहाड़ में नक्सलियों की टोह ले रहे सीआरपीएफ 26वीं बटालियन व जिला पुलिस बल के जवानों को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के अनुसार, असनापानी गांव के समीप जंगल में नक्सलियों का एक बंकर (बड़े पत्थर व जमीन के बीच का खाली हिस्सा) लोकेट होते ही जवानों ने उसे ध्वस्त […]

महुआटांड़/ललपनिया : झुमरा पहाड़ में नक्सलियों की टोह ले रहे सीआरपीएफ 26वीं बटालियन व जिला पुलिस बल के जवानों को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के अनुसार, असनापानी गांव के समीप जंगल में नक्सलियों का एक बंकर (बड़े पत्थर व जमीन के बीच का खाली हिस्सा) लोकेट होते ही जवानों ने उसे ध्वस्त कर दिया. इसके पहले बंकर से हथियारों व विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया.

जानकारी के अनुसार, बंदूक व कार्बाइन, दर्जनों जिंदा कारतूस, डेटोनेटर और इतने ही जिलेटीन छड़ें भी बरामद किये गये हैं. नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ-पुलिस को मिली यह सफलता आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.

चुनाव के मद्देनजर पुलिस-सीआरपीएफ चौकस है. टीम में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन रहावन के एसी सिद्धार्थ कुमार गौतम व दूसरे जवान व पुलिस बल के जवान थे. एएसपी अभियान उमेश कुमार ने नक्सलियों के खिलाफ मिली उपलब्धि की पुष्टि की है

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसी सूचना पर एसपी पी मुरूंगन और सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेट अखिलेश सिंह के दिशा निर्देश पर सर्च अभियान चलाया जाने लगा जिसमें शनिवार को दोपहर के लगभग 12:30 बजे के आस पास विस्‍फोटक बरामद किये गये.

ये सामान हुए जब्‍त

पुलिस ने जो सामान बरामद किया उसमें, दो बंडल कोर्ट टैक्स, दो बंडल लगभग तीन सौ मीटर वायर, देशी निर्मित कार्वाइन व दो मैगजीन, देशी निर्मित एक बंदूक, जिलेटिन स्टीक – 38, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर – 7, कारतूस (315) -72, लाइव राउंड-7, 62-73 इनसास मैगजीन 1, यूरिया 1 किलो, सलफर 100 ग्राम, एमुनेशन पाउच 1, आयरन नेल्स लार्ज साइज – 04, नक्सली पोस्टर- 2, कैंडल दो बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें