Advertisement
सेक्टर नौ : अवैध रूप से चल रहे मेस में लगी आग
बोकारो : सेक्टर नौ, ए रोड, आवास संख्या 2015 में चल रहे मेस में रविवार की शाम अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना पाकर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. उक्त मेस ब्लॉक के चौथा तल्ला स्थित आवास में चल […]
बोकारो : सेक्टर नौ, ए रोड, आवास संख्या 2015 में चल रहे मेस में रविवार की शाम अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना पाकर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. उक्त मेस ब्लॉक के चौथा तल्ला स्थित आवास में चल रहा था. गैस चूल्हा से खाना बनाने के दौरान अचानक आवास में आग लग गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया. आगजनी की इस घटना में राशन का कुछ समान, बरतन आदि जलकर नष्ट हो गया है.
पुलिस के अनुसार, उक्त आवास का ताला तोड़कर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से मेस खोल रखा है. इसमें खाना बना कर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जाती है. जिस ब्लॉक के चौथे तल्ला में मेस चलाया जाता है. उक्त ब्लॉक में कुल 16 आवास है. समय रहते अगर फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू नहीं पाती तो आग की लपटे अन्य आवास को भी अपने कब्जा में लेकर काफी नुकसान कर सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement