बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 32 निवासी विशेष शाखा के इंस्पेक्टर चुनमुन सिंह का मोबाइल फोन उनके आवास से चोरी हो गयी. घटना की प्राथमिकी शनिवार को बालीडीह थाना में दर्ज करायी गयी है.
इंस्पेक्टर के अनुसार, वह दिन के बारह बजे अपने आवास के ड्राइंग रूम में बैठे थे. कुछ देर बाद वह आवास के टेबल पर दो एंड्रायड मोबाइल फोन छोड़कर बाथरूम में स्नान करने चले गये. इस दौरान दरवाजा खुला रह गया था. थोड़ी देर बाद जब वह लौटे तो मोबाइल गायब हो चुका था. सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक आदमी जो थाली में भगवान का फोटो लेकर पैसा मांगने आया था. उक्त व्यक्ति टेबल से मोबाइल उठाकर भाग रहा था.