बोकारो : बोकारो की एक युवती से सोशल साइट के माध्यम से दोस्ती कर उसका यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की प्राथमिकी सोमवार को युवती के आवेदन पर महिला थाना में दर्ज की गयी है. मामले में सिवनडीह के आजाद नगर निवासी अनुप कुजूर व अनुप की भाभी संगीता उरांव को अभियुक्त बनाया है.युवती के अनुसार, अनुप कुजूर की फुफेरी बहन से उसकी जान-पहचान थी.
अनुप की फुफेरी बहन युवती के पास आती थी. सोशल साइट के माध्यम से अनुप ने युवती से दोस्ती की. इसके बाद फोन पर बात करने लगा. कुछ दिनों बाद दोनों आपस में मिलने-जुलने लगे. अनुप ने युवती को शादी का झांसा का दिया.
रांची के होटल में बनाया अवैध संबंध
अनुप खरीदारी करने की बात कह गत विजयादशमी में युवती को रांची ले गया. रांची में होटल बुक कर युवती से पहली बार यौन संबंध स्थापित किया. इसके बाद कई बार रांची ले जाकर व बोकारो में युवती के घर जाकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. युवती ने शादी करने का दबाव दिया तो वह टाल-मटोल करने लगा.
गत 17 दिसंबर को अनुप ने युवती को फोन कर अपने पास बुलाया. युवती ने जाने से इन्कार कर दिया. इसके बाद से अनुप युवती का फोन रिसिव नहीं कर रहा है. युवती को जानकारी मिली की अनुप किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है.
अनुप की भाभी ने भी युवती को फोन कर गाली-गलौज व धमकी दी. युवती जब अनुप के घर पहुंची तो उसके साथ बदसलूकी कर घर से भगा दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
