पर्यावरण मित्र पं. गौरी शंकर ओझा की स्मृति में ‘पर्यावरण संकल्प सभा’ आयोजित
Advertisement
मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से नुकसान
पर्यावरण मित्र पं. गौरी शंकर ओझा की स्मृति में ‘पर्यावरण संकल्प सभा’ आयोजित बोकारो : स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से अपने संस्थापक पर्यावरण मित्र पंडित गौरी शंकर ओझा की पुण्य स्मृति में गुरुवार को संस्था के प्रधान कार्यालय सेक्टर-03 में ‘पर्यावरण संकल्प सभा’ हुई. मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के […]
बोकारो : स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से अपने संस्थापक पर्यावरण मित्र पंडित गौरी शंकर ओझा की पुण्य स्मृति में गुरुवार को संस्था के प्रधान कार्यालय सेक्टर-03 में ‘पर्यावरण संकल्प सभा’ हुई. मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के ‘गंगा स्वच्छ मिशन’ के राष्ट्रीय संयोजक बिंदु भूषण दुबे उपस्थित थे. श्री दुबे सहित उपस्थित लोगों ने पंडित गौरी शंकर ओझा के चित्र पर मल्यार्पण किया.
कहा : आजकल मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि हमारे आनेवाली पीढ़ियों के लिए भी यह खतरा बढ़ा रहा है. जंगल कट रहे हैं…नदियां प्रदूषित हो रही हैं…पहाड़ अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए तोड़े जा रहे हैं…भूगर्भ जल का अंधाधुंध दोहन हो रहा है… अन्न की ज्यादा उपज के लिए केमिकल युक्त खादों का प्रयोग किया जा रहा है… यह सब हम अपने लिए संकट को ही आमंत्रित कर रहे हैं.
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकल्प : संस्था के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने संस्था की ओर से किये जा रहे कार्यों का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी. उपस्थित लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकल्प कराया. रघुवर प्रसाद, विष्णु शंकर मिश्र, रमण ठाकुर, राजीव भूषण सहाय, अमरेंद्र सिंह, अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, दिनेश ठाकुर, रवींद्र मेहता, मृणाल चौबे, अभय गोलू, मनोज सिंह, अनीता ओझा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement